(हरिद्वार)तर्क और विवेकसम्पन्न दृष्टि देता है गुरुकुल काँगड़ी विवि : प्रो. सोमदेव शतांशु
- 05-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
हरिद्वार,05 अक्टूबर (आरएनएस)। गुरुकुल कांगड़ी विवि के मानविकी एवं प्राच्य विद्या संकाय के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय छात्र प्रेरणा कार्यक्रम शुरू हुआ। नए प्रवेश लेने वाले छात्रों का दीक्षारंभ कार्यक्रम दो दिन चलेगा। प्रेरणा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु ने कहा कि विवि अपने छात्रों को तर्क और विवेक सम्पन्न दृष्टि देता है, ताकि वे सत्य और असत्य में भेद कर सके। प्रो. शतांशु ने कहा कि छात्रों को यहां के शैक्षणिक परिवेश का लाभ उठाना चाहिए। समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए प्रयास करने चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष और डीन प्राच्य विद्या संकाय प्रो. प्रभात कुमार ने कहा कि गुरुकुल विवि में छात्रों को माता-माता और गुरु ऋण से उऋण होने का अवसर मिलता है। छात्र ज्ञान का यज्ञोपवीत धारण कर खुद को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित करेंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राकेश कुमार ने नव प्रवेशित छात्रों को विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। मुख्य वक्ता प्रो. ब्रह्म देव ने कहा कि मानव अपने परिवेश से सीखता है। सीखने की प्रक्रिया में शिक्षा एक महत्वपूर्ण साधन है। प्रेरणा कार्यक्रम संयोजक डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि प्रेरणा कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के साथ संवाद करना है। संचालन डॉ. हिमांशु पंडित ने किया। इस अवसर पर डॉ. बबलू, डॉ. भारत, डॉ. वेदव्रत, डॉ. सुनील, डॉ. दीनदयाल, डॉ. अजीत तोमर, डॉ. दीपक, डॉ. मनोज चौहान, डॉ. नवीन पंत,डॉ. अनुज, डॉ. विपिन आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...