(हरिद्वार)शारदीय नवरात्र के लिए मंदिर सजे

  • 02-Oct-24 12:00 AM

हरिद्वार 2 अक्टूबर (आरएनएस)। पितृ पक्ष के समापन के बाद गुरुवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए। नवरात्र के लिए हरिद्वार के मंदिरों को सजाया गया है। 11 अक्तूबर को नवमी के साथ नवरात्र का समापन होगा। इधर नवरात्र की पूर्व संध्या पर बाजारों में मां की मूर्तियों और पूजन सामग्री की खरीदारी करने वालों की भीड़ रही। ऐसे करें घटस्थापना: ज्योतिषाचार्य डॉ. प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि मिट्टी से वेदी बनाकर उसमें हरियाली के प्रतीक जौ बोएं। सोने, मिट्टी या तांबे के कलश पर स्वास्तिक बनाएं। पूजा गृह के पूर्वोत्तर भाग में विधि-विधान के साथ कलश स्थापित करें। श्रीफल, गंगाजल, चंदन, सुपारी, पान, पंचमेवा, पंचामृत आदि से पूजन करें। या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम, सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन-धान्य सुतान्वित, मनुष्यो मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय मंत्र का जाप करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment