(हावड़ा)इवेंट मैनेजमेंट के नाम पर अश्लील वीडियो के धंदे का खुलासा

  • 08-Jun-25 12:00 AM

आरोपी मां-बेटा गायब, घटना में राष्ट्रीय महिला आयोग ने की कार्रवाईहावड़ा 8 जून (आरएनएस) इवेंट मैनेजमेंट के नाम पर अश्लील वीडियो के धंदे का मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग हरकत में आई है। उक्त कारोबार को संचालित करने की आरोपी मां-बेटा फरार है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आर्यन और उसकी मां श्वेता कथित तौर पर पोर्न वीडियो का धंधा चलाते थे। उन्होंने आर्यन इशाराÓ नाम से प्रोडक्शन हाउस खोला और कभी इवेंट मैनेजमेंट के नाम पर तो कभी फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर युवतियों को बुलाते थे। उत्तर 24 परगना के सोदपुर की एक युवती को काम के बहाने करीब पांच महीने तक हावड़ा के एक छात्रावास में बंद करके प्रताडि़त करने वाले आरोपी बिजनेसमैनÓ मां-बेटे का पता नहीं चल पाया है। पीडि़ताÓ का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के मद्देनजर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत:स्फूर्त कार्रवाई की है। आरोपी श्वेता खान और उसके बेटे आर्यन के खिलाफ शिकायतों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक के बाद एक धोखाÓ खाने वाले लोगों ने अपना मुंह खोलना शुरू कर दिया है।श्वेता और आर्यन पर आरोप है कि वे प्रोडक्शन हाउस खोलकर युवाओं को फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर फंसाते थे। लेकिन मां-बेटे पोर्न वीडियो डायरेक्ट और प्रोड्यूस करते थे। कथित तौर पर उन्होंने कई लोगों को वेश्यावृत्ति में भी धकेला। सोदपुर की पीडि़ता के साथ भी यही होने वाला था, उसकी मां के मुताबिक। महिला ने कहा कि परिवार को चलाने के लिए उसकी बेटी को काम की जरूरत थी। दिसंबर 2024 में आर्यन की मुलाकात सोशल मीडिया पर उक्त लड़की से हुई। युवक ने कहा कि उनकी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है। उन्हें वहां काम मिल जाएगा। कथित तौर पर सोदपुर की युवती को काम दिलाने का लालच देकर ले जाया गया। उसे एक बार में काम दिलाया गया। युवती की मां का दावा है, वे (श्वेता और आर्यन) उससे गलत काम करवाना चाहते थे। जब वह नहीं मानी तो उसे बंद करके रखा गया और प्रताडि़त किया गया। परिवार का आरोप है कि न केवल उसे बंद करके रखा गया, बल्कि युवती को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त भी किया गया। परिवार का दावा है कि लड़की को रॉड से पीटा गया। शरीर के कई हिस्सों पर सिगरेट से दागे गए थे। शुक्रवार को पीडि़ता युवती किसी तरह हावड़ा स्थित घर से निकलकर सोदपुर पहुंच गई। पांच महीने बाद लड़की को उस हालत में देखकर परिवार के लोग हैरान रह गए। वे उसे अस्पताल ले गए और खरदा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आर्यन और उसकी मां श्वेता कथित तौर पर पोर्न वीडियो का धंधा चलाते थे। उन्होंने आर्यन इशाराÓ नाम से प्रोडक्शन हाउस खोलकर कभी इवेंट मैनेजमेंट के नाम पर तो कभी फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर युवतियों को बुलाया। मोटी रकम का लालच दिया जाता था। कथित तौर पर पहले पक्ष का बेटा आर्यन काम की तलाश में युवतियों को लाता था और उसकी मां घर बैठे पोर्न वीडियो का धंधा संभालती थी। सोदपुर की लड़की के जरिए उनके नाम और हरकतें सामने आने के बाद ही मां-बेटे फरार है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि श्वेता की बेटी अपने भाई व मां का काम के कारण पहले ही खुदकुशी कर चुकी है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आर्यन और श्वेता हावड़ा के बांकड़ा इलाके के रहने वाले हैं। इलाके के लोगों को उनकी गतिविधियों पर हमेशा से शक रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने आज कहा, हमें मीडिया से इस जघन्य घटना के बारे में पता चला और हमने अपनी पहल पर कार्रवाई की। इस घटना को राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत के रूप में दर्ज किया गया है। हम स्थानीय पुलिस स्टेशन को इसके बारे में सूचित करेंगे और पुलिस से दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने में सहयोग करने को कहेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment