(हावड़ा)बाल मन को मोह रहे है उलुबेरिया-1 ब्लॉक में आईसीडीएस केन्द्र

  • 02-Jul-25 12:00 AM

हावड़ा 2 जुलाई (आरएनएस)। बच्चों के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास को ध्यान में रखते हुए हावड़ा जिले के उलुबेरिया-1 ब्लॉक में कई आईसीडीएस (इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज) केंद्रों का नवनिर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यह कार्य पश्चिम बंगाल सरकार की पाड़ाय समाधान परियोजना के अंतर्गत आवंटित बजट से ब्लॉक प्रशासन की देखरेख में हो रहा है। सरकारी व अधिकारिक सूत्रों ने दावा किया कि, उपरोक्त केंद्रों की विशेषताएं है कि नव-निर्मित या पुनर्निर्मित इन केंद्रों में बाल-मित्र वातावरण तैयार करना। यानी शैक्षणिक भित्तिचित्रों से लेकर पहाड़, नदी, अंतरिक्ष, रॉकेट, पेड़-पौधे, सूरज-चाँद, फूल-फल आदि की रंग-बिरंगी चित्रकारी। सामाजिक संदेश: बाल श्रम निषेध, बाल विवाह रोकथाम, जल बचाओ, ग्लोबल वॉर्मिंग से बचाव, हाथ धोने की आदत और स्वच्छता से जुड़े जागरूकता संदेश। बाल-मित्र शौचालय: बच्चों की ऊंचाई के अनुसार शौचालय का निर्माण और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जा रही है। इस परियोजना की गुणवत्ता की निगरानी कर रहे हैं ब्लॉक के सब असिस्टेंट इंजीनियर जयंती बसु। उनके तकनीकी पर्यवेक्षण में सभी केंद्र पर्यावरण अनुकूल सामग्री से तय समय में पूरे किए जा रहे हैं। इधर उलुबेरिया-1 ब्लॉक के बीडीओ एच.एम. रियाजुल हक ने कहा कि, उक्त वातावरण सिर्फ बच्चों के लिए सिर्फ चार दीवारें नहीं, बल्कि एक आनंददायक, शैक्षिक और सुरक्षित वातावरण बनाना ही हमारा उद्देश्य है। पाड़ाय समाधानÓ योजना के अंतर्गत हम ब्लॉक के 37 आईसीडीएस केंद्रों को नया रूप दे रहे हैं, जो बच्चों में खुशी और जिज्ञासा व उचित शैक्षिक रुचि का वातावरण बना देगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment