(हुगली)चंदन नगर में एक ही परिवार के तीन लोगों ने खुदकुशी की कोशिश की, वृद्धा की मौत
- 06-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
हुगली 6 जून (आरएनएस)। कोलकाता के टेंगरा के दे परिवार कांड को बंगाल के लोग अभी भी भूले नहीं हैं। आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे मानसिक अवसाद के चलते एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने नींद की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की। उक्त घटना इनमें से एक वृद्धा सुनीता दास (83) की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग घर के मुखिया एकेंद्र नाथ दास (87) और उक्त दास दम्पति की बेटी शर्मिष्ठा दास (43) का चंदननगर उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना आज चंदननगर के वार्ड क्रमांक 13 के बैद्यपोता इलाके में हुई। वारदात से हड़कंप मच गया है वहीं पुलिस मामले की कई कोण से जांच कर रही है। मामले पर पुलिस सूत्रों ने बताया कि, दास परिवार के मुखिया एकेंद्र नाथ, उनकी उनकी पत्नी सुनीता दास और उनकी बेटी शर्मिष्ठा दास 43 साल की हैं में सुनीता दास की मौत हो गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नींद की गोलियां अत्यधिक मात्रा के लेने के कारण उक्त वृद्धा की मौत हो गई जबकि उसके पति और बेटी का इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर है। शर्मिष्ठा की शारीरिक स्थिति कुछ स्थिर होने के बाद उसके आत्महत्या करने की बात सामने आई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज सुबह चंदननगर के बैद्यपोता इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्य माता-पिता और बेटी को बेहोशी की हालत में बचाया गया। सभी को चंदननगर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन सुनीता दास को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके पति और बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कर्ज के कारण पूरे परिवार ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।स्थानीय लोगों का कहना है कि एक जमाने में यह परिवार बहुत समृद्ध हुआ करता था।हालांकि, इस घटना का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। चंदननगर कमिश्नरेट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बहरहाल बता दे कि 28 मई को चंदननगर के कालूपुकुर भागरधर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी। पुलिस का कहना था कि, गृहस्वामी ने कर्ज के चलते अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। उक्त घटना के बाद चंदननगर एक बार फिर सुर्खियों में है।
Related Articles
Comments
- No Comments...