(हुगसी)विवाहेतर संबंध के चलते पति ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या

  • 12-May-25 12:00 AM

हुगसी 12 मई (आरएनएस)। विवाहेतर संबंध के चलते प्रेमी की हत्या का मामला सामने आया है। उक्त हुगली जिले के पोलबा थाना क्षेत्र के महानाद इलाके की है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान राज बर्मन के रूप में हुई है, जबकि आरोपित युवक अभिजीत सरकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, करीब चार साल पहले महानाद निवासी सागरिका की शादी नदिया जिले के नवद्वीप निवासी अभिजीत सरकार से हुई थी। अभिजीत का उत्तर 24 परगना के हालिशहर निवासी राज बर्मन से घनिष्ठ मित्रता थी। इसी कारण राज का सागरिका के घर आना-जाना भी था और वहीं से उनके बीच जान-पहचान शुरू हुई। आरोप है कि धीरे-धीरे राज और सागरिका के बीच नजदीकियां बढऩे लगीं और दोनों एक-दूसरे से फोन पर लगातार बातचीत करने लगे। इस बात की जानकारी जब अभिजीत को हुई तो उसके और सागरिका के बीच अक्सर झगड़े होने लगे। अभिजीत ने पत्नी को राज से दूर रहने की हिदायत दी, लेकिन दोनों का संपर्क जारी रहा। इसको लेकर पति-पत्नी के बीच तनाव और गहरा गया। बताया जा रहा है कि इसी बीच शुक्रवार को सागरिका अपने मायके चली गई थी। शनिवार को अभिजीत अपने ससुराल गया, जहां एक बार फिर बहस हुई। इसके बाद रविवार को राज बर्मन, सागरिका और अभिजीत तीनों ने महानाद स्थित एक मंदिर के पास मिलने का फैसला किया ताकि विवाद को सुलझाया जा सके। लेकिन बातचीत के दौरान अचानक अभिजीत ने धारदार चाकू से राज पर हमला कर दिया। राज मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत राज को चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सागरिका की शिकायत पर आरोपित अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे कोर्ट में पेश कर हिरासत में लिया गया है। सागरिका का आरोप है कि अभिजीत ने घटना से पहले एक दुकान से चाकू खरीदा था। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और यह जांच कर रही है कि इस घटना में कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं। पोलबा थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment