अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी अभियान हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान
- 31-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,31 अगस्त (आरएनएस)। भारत में शिक्षा के क्षेत्र में दिशा देने वाली एक ऐतिहासिक पहल के अंतर्गत अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ 1 सितंबर 2025 को देशभर के 5 लाख से अधिक विद्यालयों में हमारा विद्यालय -हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन करेगा।यह अभियान हमारा विद्यालय-हमारा तीर्थ की व्यापक परिकल्पना के अंतर्गत चलाया जाएगा जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को शैक्षिक उत्थान नैतिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प लेने हेतु प्रेरित करना है मध्य प्रदेश में भी यह कार्यक्रम सवा लाख शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में आज के दिन ही मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा आयोजित किया जाने वाला है। इस आशा के आदेश लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रसारित किए गए हैं 1 सितंबर को इस ऐतिहासिक अवसर पर संपूर्ण देश के लाखों शिक्षक एवं करोड़ों विद्यार्थी एक साथ मिलकर पांच संकल्पो का सामूहिक उच्चारण करेंगे।यह संकल्प अपने विद्यालय पर गर्व करने, समग्र विकास के प्रति समर्पण ,भारतीय संस्कृति एवं शाश्वत जीवन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व को रेखांकित करेंगे।यह विश्व का पहला ऐसा अभियान है जिसे किसी शिक्षकों के संगठन द्वारा प्रारंभ किया गया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जो किंडर गार्टन से लेकर विश्वविद्यालयों तक शिक्षा के संपूर्ण क्षेत्र में सक्रिय संगठन है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण लाल गुप्ता ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा है कि यह अभियान मात्र एक आयोजन नहीं अपितु आत्मनिर्भर और मूल्य आधारित भारत के निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। आज 1 सितंबर को लिया जाने वाला यह सामूहिक संकल्प विद्यार्थियों और शिक्षकों में उत्तरदायित्व और समर्पण की भावना जगाएगा तथा उन्हें विकसित भारत 2047 की परिकल्पना की ओर अग्रसर करेगा। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कि उस भावना को दर्शाती है जिसमें शैक्षणिक प्रगति के साथ-साथ चरित्र निर्माण पर बल दिया गया है हमारी गुरु शिष्य परंपरा पुनर्जीवित हो और भारत विश्व गुरु के रूप में पुन: प्रतिष्ठित हो आज का दिवस यही संकल्प लेने का दिन है।डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर प्रांताध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने प्रदेश और देश में भी समस्त शिक्षकों और विद्यार्थियों से आह्वान किया की इस अभियान में उत्साह पूर्वक भाग ले जोश और पूरी ऊर्जा के साथ शामिल होकर उसे सफल बनाये।
Related Articles
Comments
- No Comments...