अगर आप भी है आइसक्रीम खाने के शौकीन, तो यहां जान लें इसके फायदे और नुकसान
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
गर्मियों के मौसम में हम सभी को आइसक्रीम खाना काफी पसंद होता है. अक्सर आपने सुना होगा कि ज्यादा गर्मी होने पर लोग आइसक्रीम खाने की इच्छा जाहीर करते है. ऐसे में लोगों का मानना है कि आइसक्रीम हमें गर्मी से बचाते हैं. बच्चे हों या बड़े आइसक्रीम खाना सभी को पसंद होते है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि जिसे आप मजे से खा रहे हैं वो आपकी सेहत के लिए कितना नुकसानदायक है बता दें कि आइसक्रीम को पिजर्व रखने के लिए इसमें कई तरह के हानिकारक केमिकल्स मिलाए जाते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य को बिगाडऩे का काम करते हैं. आइसक्रीम खाने के फायदेगर्मियों के दिनों में आइसक्रीम खाने से ताजगी मिलती है, ये शरीर को ठंडा रखती है और गर्मी से राहत देती है. जानकारी के अनुसार आइसक्रीम में शुगर और कैलोरी की मात्रा होती है, जो आपको इस्टेंट ऊर्जा प्रदान कर सकती है. ये थकान दूर करने में भी मदद करती है. आइसक्रीम की कई सारी फ्लेवर्स आती है, जिसके कारण लोग इसे अपनी पसंद के अनुसार लोग खाते हैं. और अपने पसंद के चीजों के खाने का स्वाद अलग ही होता है. ये बच्चों और बड़ों दोनों के लिए एक पसंदीदा डेसर्ट है. कई लोगों का मानना है कि आइसक्रीम खाने से स्ट्रेस कम होता है. इससे मस्तिष्क में एंडोर्फिन रिलीज होती है जो हमारे मूड को बेहतर बनाती है. आइसक्रीम खाने के नुकसानआइसक्रीम में अधिक कैलोरी होती है, और इसका अधिक सेवन करने से वजन बढ़ सकता है. ये मोटापे का कारण बन सकता है. दांतों की समस्या आइसक्रीम में शुगर की मात्रा अधिक होती है, जो दांतों में कैविटी और अन्य समस्याओं का कारण बन सकती है. जरूरत से ज्यादा आइस्क्रीम का सेवन हार्ट अटैक के मरीजों के लिए नुकसानदायक है. क्योंकि इसे पिजर्व रखने के लिए इसमें कई तरह के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो हार्ट के लिए काफी हानिकारक है. जानकारी के अनुसार आइसक्रीम खाने से पाचन की समस्या हो सकती है. अगर आपको पाचन संबंधी समस्या है तो आप आइसक्रीम खाने से परहेज करें.
Related Articles
Comments
- No Comments...