अपने चेहरे के आकार के मुताबिक करें अपना मेकअप, दिखेंगी सबसे सुंदर और अकर्षक

  • 08-Oct-24 12:00 AM

मेकअप के जरिए हम अपनी सुंदरता को निखार सकते हैं। हालांकि, कई दफा ऐसा होता है की मेकअप हमारे चेहरे पर अच्छा नहीं लगता है।इसका कारण हो सकता है अपने चेहरे के अकार के मुताबिक मेकअप न करना। सही तकनीक और उत्पादों के जरिए आप अपने चेहरे के फीचर्स को और भी खूबसूरत दिखा सकती हैं।आज के मेकअप टिप्स में जानते हैं कि आप आपने चेहरे के अकार के मुताबिक सही मेकअप कैसे कर सकती हैं।लंबे चेहरे का मेकअपलंबे चेहरे वाली महिलाओं को ऐसा मेकअप लगाना चाहिए, जिससे उनका चेहरा चौड़ा दिखाई दे सके। ऐसा करने के लिए आप आपने माथे के कोनों और जॉलाइन पर कंटूर कर सकती हैं।अपने गालों को गोल दिखाने के लिए चीकबोन्स पर ब्लश लगाएं और ठोड़ी के बीच में हाइलाइटर लगाएं। साथ ही आप अपने गालों पर भी हाइलाइटर लगा सकते हैं।आंखों का मेकअप करने के लिए ये 5 सरल तरीके अपनाएं।गोल चेहरे का मेकअपगोल चेहरे वाली महिलाओं को चेहरे को पतला दिखाने वाला मेकअप लगाना चाहिए। ऐसा करने के लिए अपने गालों, माथे, नाक और ठोड़ी पर अपनी रंगत से एक शेड गहरे रंग के फाउंडेशन या ब्रोंजर से कंटूर करें।अब अपने कंटूर किए हुए हिस्सों के आस-पास कंसीलर लगाएं, जिससे चेहरा लंबा दिखेगा। अपने गालों पर ब्लश लगाएं और उसे कान के पास तक न फैलाएं।साथ ही आप अपने होंठों पर लिप-लाइनर लगाने के बाद ही लिपस्टिक इस्तेमाल करें।दिल के आकार के चेहरे का मेकअपजिन महिलाओं का माथा चौड़ा होता है और ठोड़ी पतली होती है, उनका चेहरा दिल के आकार का होता है।ऐसे चेहरे वाली महिलाओं को कंटूर के जरिए माथे को छोटा दिखाने का प्रयास करना चाहिए। उन्हें जॉलाइन और चीकबोन्स को हाइलाइट करना चाहिए।दिल के आकार वाले चेहरे पर ष्ट शेप का ब्लश लगाएं, जिससे गाल भरे हुए दिखाई देंगे। अपने चेहरे को एकसमान दिखाने के लिए ऊपरी होंठ की तुलना में निचले होंठ पर अधिक लिप लाइनर लगाएं।चौकोर चेहरे का मेकअपचौकोर चेहरे वाली महिलाओं के फीचर्स बेहद शार्प होते हैं और उनका माथा भी चौड़ा होता है। ऐसे चेहरे को गोल दिखाने के लिए अपने माथे के किनारों पर और गालों व जबड़े के नीचे कंटूर करें।इसके अलावा, अपने चेहरे के प्राकृतिक फीचर्स को निखारने के लिए चीकबोन्स, ठोड़ी और नाक पर हाइलाइटर भी लगाएं।चौकोर आकार के चेहरे पर ब्रश को ऊपर की ओर फैलते हुए ब्लश लगाएं।अंडाकार चेहरे का मेकअपअंडाकार चेहरे वाली महिलाओं का चेहरा चारों तरफ से एकसमान होता है और उनकी जॉलाइन गोल होती है।इस तरह के चेहरे वाली महिलाओं को हल्की कंटूरिंग करनी चाहिए और मेकअप के जरिए अपने प्राकृतिक फीचर्स को निखारने पर ध्यान देना चाहिए।अपने गालों के पास सी शेप में हाइलाइटर लगाएं और नाक से 2 उंगलियों की दूरी पर ब्लश लगाएं। ध्यान रहे की आप जॉलाइन के ज्यादा पास ब्लश न लगाएं, वरना आपकी ठोड़ी अधिक गोल दिखाई देगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment