आज का राशिफल
- 24-Mar-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेष राशि- माता-पिता की मदद मिलने से काम पूरा होगा। आपको सेहत का ध्यान रखना चाहिए। उधार के लेन देन से बचे। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में संतुलन रखें। नकारात्मक विचारों से दूरी बनाएं। दोस्तों के साथ घूमने की प्लानिंग करेंगे।शुभ रंग- सिल्वरशुभ अंक- 1वृष राशि- परिवार वालों की सलाह आपके लिए लाभकारी होगी। खास दोस्त मदद मांगेगा। भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। कुछ नया कर सकते हैं। दिनचर्या में बदलाव करने पड़ेंगे। रोजगार के उचित मौके मिलेंगे पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे।शुभ रंग- पीलाशुभ अंक- 8मिथुन राशि- ऑफिस में आपकी ड्रेस की तारीफ होगी। किसी विषय की समस्या सुलझ जाएगीय। दांपत्य जीवन खुशियों से भरपूर रहेगा। समाज में आपके कामों की चर्चा होगी। व्यापार के क्षेत्र में दूसरों से संपर्क करना बेहतर होगा। खास मामले में सोच बदल सकती है। जीवन में खुशियां ही खुशियां आएंगी।शुभ रंग- नीलाशुभ अंक- 6कर्क राशि- आज कोई शुभ समाचार मिलने के योग हैं किसी की मदद करने का भाव आएगा। आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर सामने आएगी। खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। समाज में मान-सम्मान मिलेगा। छात्रों को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।शुभ रंग- ग्रेशुभ अंक- 2सिंह राशि- रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। अधूरे काम पूरे होंगे। व्यापार में योजनाबद्ध तरीके से काम करें। जरूरी काम में हुई यात्रा सफल होगी। छात्रों को पढ़ाई में शिक्षकों से मदद मिलेगी। सेहत के लिहाज से दिन बेहतर है।शुभ रंग- लालशुभ अंक- 8कन्या राशि- आज संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। सहयोगी आपके विचारों से प्रभावित होंगे। दूसरों के काम में दखल ना दें। अधिकारी वर्ग से बातचीत सावधानी से करें। दोस्तों संग पिकनिक की योजना बनाएंगे। परिवार से जुड़ी जिम्मेदारियां निभानी पड़ेंगी।शुभ रंग- पिचशुभ अंक- 7तुला राशि- अपने भविष्य के बारे में सोच विचार करेंगे। परिजनों संग रिश्ते बेहतर होंगे। आमदनी में बढ़ोतरी की सम्भावना है।घर पर कुछ दोस्त आ सकते हैं। लवमेट्स के लिए दिन बेहतर है। संतान की सफलता से प्रसन्नता होगी।शुभ रंग- नारंगीशुभ अंक- 5वृश्चिक राशि- आपकी मुलाकात मित्र से होगी जो कि लाभदायक रहेगी। काम के लिए बड़ा फैसला लेने में सफल होंगे। बच्चे पढ़ाई में मन लगाएंगे। जीवनसाथी के साथ लंच का प्रोग्राम बनेगा। जरूरतमंद की सहायता करेंगे।शुभ रंग- हराशुभ अंक- 6धनु राशि- आज आपके रुके काम पूरे होंगे। बच्चों के फैसले पर असहमत हो सकते हैं। घर में मांगलिक काम का आयोजन होगा। घर में खुशहाली आएगी। बड़े भाई की मदद से सब ठीक होगा। धन लाभ के अवसर मिलेंगे। शुभ रंग- गोल्डनशुभ अंक- 4मकर राशि- रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। कार्यस्थल पर वाद-विवाद हो सकता है। किसी से ना उलझें। परिवार वालों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। मंदिर जाने की योजना बनाएंगे। नया काम सीखने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स का सहयोग मिलेगा।शुभ रंग- गुलाबीशुभ अंक- 9कुंभ राशि- आज आप नये काम की प्लानिंग करेंगे जो सफल होगी। परिजनों संग खुशनुमा पल बिताएंगे। पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। खास मामले में आपको अनुभवी से सलाह मिलेगी। आर्थिक पक्ष में मजबूती आएगी। स्वास्थ्य संबंधी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। शुभ रंग- बैंगनीशुभ अंक- 2मीन राशि- आज आप अपनी बुद्धिमानी से सब काम संभाल लेंगे। नौकरी वालों को सहकर्मियों की मदद मिलेगी। जीवनसाथी के साथ तीर्थयात्रा पर जाएंगे। आप खुद को तंदरुस्त महसूस करेंगे। जररूतमंद की मदद से लाभ होगा।आज आपको रोजगार के अवसर मिलेंगे।शुभ रंग- मैजेंटाशुभ अंक- 3
Related Articles
Comments
- No Comments...