आर्मी के जवान की मौत: पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटा देख बिलख पड़े परिजन
- 13-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
0-गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कारमेरठ ,13 अक्टूबर (आरएनएस)। मेरठ में फलावदा क्षेत्र के बातनौर गांव निवासी आर्मी के जवान संदीप कुमार शर्मा (50) पुत्र स्वर्गीय ताराचंद शर्मा की श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान मोत हो गई। संदीप के पार्थिव शरीर का शुक्रवार को पैतृक गांव में राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।गांव बातनौर निवासी संदीप कुमार शर्मा की बृहस्पतिवार को हार्ट अटैक होने से मौत हो गई थी। वहीं, शुक्रवार सुबह संदीप का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक संदीप के पार्थिव शरीर को देखने के लिए गांव के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान संदीप को देखने वालों की भीड़ लग गई। वहीं, गांव के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुख्य मार्गों पर आर्मी के जवान संदीप शर्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए फ्लेक्स लगा दिए।बताया गया कि मृतक संदीप कुमार शर्मा के बड़े भाई प्रदीप शर्मा भी आर्मी विभाग में गुवाहाटी में तैनात हैं। भाई संदीप शर्मा की मौत होने की सूचना मिलने पर वे फ्लाइट से देर रात अपने गांव बातनौर स्थित घर पहुंच गए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि संदीप कुमार शर्मा 2001 में आर्मी में भर्ती हुआ था।उन्होंने बताया कि पहली पोस्टिंग त्रिपुरा राज्य के अदर कला में मिली थी। इस समय श्रीनगर में आर्मी विभाग के 508/स्स्ञ्जष्ट(त्रक्रश्वस्न) ड्राइवर पद पर तैनात थे और ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक होने से उनका निधन हो गया।बताया गया कि मृतक संदीप कुमार शर्मा के परिवार में उनके अलावा पत्नी रीना देवी, बड़ा पुत्र 16 वर्षीय हेमंत शर्मा और छोटी पुत्री प्राज्ञा 14 वर्षीय हैं। जो गांव में ही रहकर स्कूल में पढ़ रहे हैं। मृतक संदीप शर्मा तीन भाइयों में दूसरे नंबर के है।सबसे बड़े भाई प्रदीप कुमार शर्मा आर्मी विभाग में गुवाहाटी में तैनात है। सबसे छोटा भाई कुलदीप गांव में रहकर ही प्राइवेट ड्राइविंग कर रहा है। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान, ग्राम प्रधान पति सजाउद्दीन, पूर्व प्रधान आदेश सैनी, राकेश शर्मा, सुशील आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...