
इन 5 फूलों से बनाए जा सकते हैं प्राकृतिक वाटर कलर, पेंटिंग में आएंगे काम
- 03-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
बच्चों के लिए आर्ट और क्राफ्ट में वाटर कलर का इस्तेमाल करना एक मजेदार अनुभव होता है। हालांकि, बाजार में मिलने वाले वाटर कलर में कई बार ऐसे रसायन डाले जाते हैं, जो बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप उनके लिए अलग-अलग फूलों से प्राकृतिक वाटर कलर तैयार कर सकते हैं, जो पूरी तरह सुरक्षित होते हैं। आइए 5 ऐसे फूलों के बारे में जानते हैं, जिनसे आप घर पर ही वाटर कलर बना सकते हैं।गुलाब के फूलों से बनाएं गुलाबी वाटर कलरगुलाब के फूलों से आप गुलाबी या लाल रंग के वाटर कलर बना सकते हैं। इसके लिए गुलाब की पंखुडिय़ों को पीस लें और फिर एक कपड़े से छानकर उसका रस निचोड़ लें। इस रस को धूप में थोड़ी देर के लिए सुखाएं और फिर इसमें थोड़ा-सा अरारोट पाउडर मिला दें। इस मिश्रण को ठंडा करके कांच की बोतल में भरकर रखें। इस तरह से आपका जीवंत गुलाबी रंग का वाटर कलर तैयार हो जाएगा।केसर के फूलों से बनाएं बैंगनी वाटर कलरकेसर भले ही नारंगी रंग का होता हो, लेकिन उसका पुष्प बैंगनी रंग का होता है। आप इसकी मदद से बैंगनी वाटर कलर बना सकते हैं। इसके लिए केसर के फूलों की पंखुडिय़ों को पीसकर उनका रस निकालें। इस रस को धूप में सुखाकर उसमें अरारोट पाउडर मिला दें। इसके बाद इस मिश्रण को ठंडा करके कांच की बोतल में भरकर रखें। जब भी पेंटिंग करनी हो तो ब्रश को गीला करें और बैंगनी वाटर कलर में डुबाएं।गेंदा फूल से बनाएं पीला वाटर कलरपूजा-पाठ में गेंदे के फूलों का इस्तेमाल किया जाता है, जिनसे आप पीले रंग का वाटर कलर बना सकते हैं। इसके लिए गेंदे के फूलों को पीसकर उनका रस निकाल लें। अब इसे कुछ घंटे तक धूप में सूख जाने दें। इस रस में अरारोट पाउडर मिलाकर इसे ठंडा करें और कांच की बोतल में भरकर रखें। अगर आप नारंगी रंग वाले गेंदे के फूल इस्तेमाल करते हैं तो पीले की जगह नारंगी वाटर कलर बन सकता है।गुड़हल के फूलों से बनाएं लाल वाटर कलरलाल रंग का वाटर कलर तैयार करने के लिए आप गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए गुड़हल के फूलों की पंखुडिय़ों को पीसकर उनका रस निकालें और धूप में सूखने के लिए रख दें। इसके बाद इसमें अरारोट पाउडर मिलाकर ठंडा करें और कांच की बोतल में भरें। गुड़हल के फूल कई अलग-अलग रंगों में भी उपलब्ध रहते हैं, जो विभिन्न रंगों वाले पेंट कलर बनाने के लिए इस्तेमाल हो सकते हैं।अपराजिता के फूलों से बनाएं नीला वाटर कलरअपराजिता के फूल जीवंत नीले रंग के होते हैं, जिनसे लोग नीली चाय बनाना पसंद करते हैं। हालांकि, इस फूल का इस्तेमाल करके आप नीले या बैंगनी रंग के वाटर कलर भी बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपराजिता के फूलों को पीसकर उनका रस निकाल लें। अब इसे कुछ घंटों तक धूप में सुखाएं और इसमें अरारोट भी मिला दें। अब इसे ठंडा होने दें और कांच की बोतल में रखकर स्टोर करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...