कमर पर लगातार हो रहा दर्द तो बिल्कुल न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

  • 19-Oct-24 12:00 AM

कमर दर्द आजकल आम समस्या बन गई है. घंटों लैपटॉप या कंप्यूटर के सामने बैठकर काम करने या घर का भारी सामान उठाने की वजह से रीढ़ और पीठ से जुड़ी मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है, जिससे पीठ के निचले हिस्से यानी कमर में दर्द हो सकता है. इससे अलावा भी कई वजहों से पीठ दर्द हो सकता है. अगर यह दर्द लगातार हो रहा है तो तुरंत जाकर इसका इलाज कराना चाहिए, इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. ये किसी गंभीर बीमारी के शुरुआती लक्षण भी हो सकता है. कमर दर्द के कारण1. गलत पोश्चरकमर दर्द के एक नहीं कई कारण हो सकते हैं. गलत तरीके से बैठने यानी गलत पोश्चर से अक्सर पीठ दर्द हो सकता है. बैठने और खड़े होने का गलत तरीके से भी दर्द बढ़ सकता है. मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से भी कमर दर्द गंभीर रूप ले सकता है.2. हर्नियेटेड डिस्ककमर दर्द का एक कारण हर्नियेटेड डिस्क भी हो सकता है. जिसमें रीढ़ की हड्डियों में गैप कम होने लगता है. इसकी वजह से डिस्क के अंदर का नरम तरल पदार्थ भी कम होने लगता है और उसके टूटने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में उभरी और फटी डिस्क कमर दर्द का कारण बन सकती है.3. उभरी या टूटी डिस्कडिस्क रीढ़ की हड्डियों के बीच कुशन की तरह काम करती है. इसके अंदर का नरम पदार्थ के ऊपर उभरने या टूटने का खतरा रहता है, जिससे तंत्रिका पर दबाव पड़ सकता है. इसकी वजह से भी कमर में लगातार दर्द हो सकता है. इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है.4. एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिसकमर में लगातार दर्द एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस की वजह से भी हो सकता है. ये रीढ़ की हड्डी से जुड़ी गंभीर समस्या है. इसमें रीढ़ की हड्डियों में सूजन और दूसरी हड्डियों का अनियंत्रित विकास जैसी समस्या है. 5. अर्थराइटिसअर्थराइटिस हड्डियों से जुड़ी एक आम समस्या है, इसे गठिया भी कहा जाता है. इसमें रीढ़ की हड्डी के आसपास की जगह सिकुड़ जाती है, जिसकी वजह से गंभीर कमर दर्द हो सकता है. इसे इग्नोर करने से बचना चाहिए.6. निमोनिया निमोनिया फेफड़ों में होने वाला एक तरह का संक्रमण है, जिसमें बलगम से भरी खांसी, बुखार और उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसमें कमर दर्द की समस्या भी हो सकती है. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए.कमर दर्द से बचने के उपायलाइफस्टाइल-खानपान में सुधार करें.एक्टिव रहें, फिजिकल एक्टिविटी बनाए रखें.सही तरह से बैठें, गलत पोश्चर अपनाने से बचें




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment