डीपीएस बोकारो के वार्षिकोत्सव नक्षत्रÓ में बच्चों ने बिखेरी सतरंगी छटा, 316 मेधावी विद्यार्थी स्कॉलर बैज से सम्मानित
- 10-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
-जीवन में सफलता के लिए त्याग और लक्ष्य पर केंद्रित होना जरूरी : डीआईजी पटेल-दीपांश शिक्षा केंद्र के बच्चों में स्वेटर का भी वितरणबोकारो 10 नवंबर (आरएनएस)। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो में शुक्रवार को गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुतियों की सतरंगी छटा उतरी रही। अवसर था विद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह नक्षत्रÓ का, जिसमें प्रतिभावान सितारे खूब चमके। इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र 2022-23 में असाधारण प्रदर्शन के लिए कक्षा 6 से 11वीं के कुल 316 मेधावी विद्यार्थी सम्मानित किए गए। पढ़ाई में उत्कृष्ट अंक लाने के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी उम्दा प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को ग्रीन बैज, ब्लू बैज और ब्लू ब्लेजर से नवाजा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोयला प्रक्षेत्र, बोकारो के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) पटेल मयूर कन्हैया लाल ने बारी-बारी से सभी बच्चों को सम्मानित किया। इसके अलावा, विद्यालय द्वारा अभिवंचित वर्ग के बच्चों के शिक्षार्थ संचालित दीपांश शिक्षा केंद्र के नन्हे विद्यार्थियों के बीच स्वेटर का वितरण भी किया गया।इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डीआईजी श्री पटेल ने स्कूली दिनों को जीवन का सबसे बेहतरीन पल बताया। उन्होंने कहा कि डीपीएस बोकारो की शैक्षणिक ख्याति पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां के शिक्षकों की मेहनत और बच्चों को समग्र विकास का हर अवसर प्रदान किया जाना अपने-आप में सराहनीय व प्रेरणाप्रद है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए अर्जुन की भांति अपने लक्ष्य पर पूरी तरह केंद्रित होने तथा कई चीजों का त्याग करने की प्रेरणा दी। कहा कि आज के इंटरनेट युग में पहले की अपेक्षा सूचना व जानकारी के साधन काफी उन्नत व सुविधाजनक हैं। इसका सकारात्मक लाभ लेकर बच्चे अपना भविष्य संवारें। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने कहा कि होनहार बच्चों को सम्मानित करने का उद्देश्य उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है। इससे प्रतिभा निखरती है। इसके पूर्व, बच्चों ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंटकर उनका हरित स्वागत किया और श्री पटेल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में जोड़े जोड़े फलवा सुरुज देव घटवा पे तीवई चढ़ावेले हो..., कांच ही बांस के बहंगिया..., केलवा के पात पर... आदि छठ गीतों की सुमधुर प्रस्तुति से वातावरण में भक्तिरस घोल दिया। इसके बाद शिव-नृत्य की प्रस्तुति से बच्चों ने देवाधिदेव महादेव की महिमा पर प्रकाश डाला। वहीं, सूर्यपुत्र कर्ण की शूरवीरता को दर्शाते सामूहिक नृत्य ने सभी की भरपूर सराहना पाई। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन हेड गर्ल अनमोली सिंह ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम में दीपांश शिक्षा केंद्र एवं नि:शुल्क व्यावसायिक महिला प्रशिक्षण केंद्र की प्रभारी डॉ. सरिता गंगवार, विद्यालय के उपप्राचार्य अंजनी भूषण, मनीषा शर्मा व शालिनी शर्मा, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, प्रधानाध्यापिका अनिंदिता भद्रा सहित सभी शिक्षक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...