दिवाली पर ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ न जाए भारी, बचाव के लिए अपनाएं ये तरीके

  • 29-Oct-24 12:00 AM

दिवाली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में दुकानों के चक्कर काटने की बजाय घर बैठे ऑनलाइन सामान खरीदना सुविधाजनक लगता है।इसके अतिरिक्त कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कई लुभावने ऑफर पेश करती हैं। हालांकि, अगर आप सतर्क नहीं हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा अत्यधिक खर्च का कारण बन सकती है।इससे बचाव के लिए आइए आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ प्रभावी टिप्स देते हैं।सबसे पहले बजट बनाएंऑनलाइन शॉपिंग करते समय अतिरिक्त खर्च से बचने के लिए सबसे पहले बजट बना लें, फिर जिस चीज के लिए आपने जो कीमत लगाई हुई है, उसी के अनुसार वेबसाइट पर जाते ही कीमत का फिल्टर सेट कर दें।इस तरह से आपके पास आपके बजट के हिसाब से कई विकल्प सामने आ जाएंगे और अधिक पैसे भी खर्च नहीं होंगे।बेहतर होगा कि आप ई-कॉमर्स की विश्वसनीय वेबसाइट और ऐप्स का इस्तेमाल करें।रिव्यू पढ़कर लें निर्णय अधिकतर वेबसाइट पर दिखाई जाने वाली तस्वीरों से उनमें मौजूद खामियों का पता लगाना मुश्किल होता है, जबकि इन दिनों कुछ ऑनलाइन चीजों में कुछ न कुछ खराबी सामने आ रही है।ऐसे में जरूरी है कि आप जो भी चीज खरीदने का मन बना रहे हैं उससे जुड़े रिव्यू जरूर पढ़ लें।इससे आप चीजों की सही स्थिति जान पाएंगे और ब्लैक मार्केटिंग से भी बच सकेंगे।जल्दबाजी न करें ऑनलाइन शॉपिंग करते समय जल्दबाजी करना भी बड़ी गलती है।यह बेहद जरूरी है कि आप जिस चीज को खरीदना चाहते हैं, उससे जुड़ी मुख्य जानकारियों को अलग-अलग विश्वसनीय शॉपिंग साइट्स पर जाकर चेक करें। उस चीज की कीमत और गुणवत्ता आदि बातों पर जरूर ध्यान दें।इसके अतिरिक्त इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके द्वारा खरीदी जाने वाली चीज पर एक्सचेंज और रिटर्न का विकल्प उपलब्ध है या नहीं।कैशबैक और कूपन कोड का ध्यान रखें ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान जितना संभव हो, कैशबैक और कूपन कोड का इस्तेमाल करें।बेहतरीन कैशबैक ऑफर पाने के लिए किसी ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उस पर एक अकाउंट क्रिएट करें, फिर उनके द्वारा दिए जाने वाले कैशबैक ऑफर का इस्तेमाल करें।हमेशा कोई उत्पाद खरीदने के बाद ब्रांड द्वारा प्रदान किए जाने वाले कूपन या कैशबैक ऑफर पर ध्यान दें। अगर आपको उनसे कोई अन्य खरीदारी करने की आवश्यकता हो तो उनका इस्तेमाल करें।फ्री डिलीवरी वाले उत्पादों की तलाश करें ध्यान रखें कि अलग-अलग वेबसाइटों की डिलीवरी लागत अलग-अलग होती है। ये विक्रेताओं, वेबसाइटों या पतों पर निर्भर करती है। फिर भी कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइटें सभी ग्राहकों को कई चीजों पर फ्री डिलीवरी की पेशकश करती हैं।इसके अतिरिक्त कुछ व्यवसाय छोटी खरीदारी करने पर भी फ्री डिलीवरी प्रदान करते हैं।फ्री डिलीवरी के अलावा उनके द्वारा प्रदान किए जा रही किसी विशिष्ट छूट या ऑफर का भी इस्तेमाल करें। इससे आपके काफी पैसे बच सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment