
पोछा लगाने के पानी में मिला लें ये 4 चीजें, शीशे की तरह चमक उठेगा आपका फर्श ,मक्खियां रहेंगी कोसों दूर
- 28-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने घर में हर रोज झाड़ू लगाते हैं. ऐसा करने से न सिर्फ फर्श साफ रहता है बल्कि उस पर बैक्टीरिया भी नहीं पनपते हैं. हालांकि गर्मियों में मक्खियां ज्यादा होती हैं. ऐसे में मक्खियों से बचने के लिए रोजाना पोछा लगाना जरूरी हो जाता है. बता दें, पोछा लगाने से घर अच्छी तरह साफ हो जाता है. वहीं, फर्श को रोजाना साफ करना जरूरी है, खासकर ऐसे घर में जहां बच्चे हों. इसके अलावा पूरे घर को इस तरह से साफ करना चाहिए कि उसमें से अच्छी खुशबू आए. इसके लिए जानें पोछा लगाने वाले पानी में क्या मिलाएं...बेकिंग सोडाबेकिंग सोडा चिकना और गैर चिकना दोनों तरह के दागों को हटा सकता है, फर्श पर कई तरह के चिकने दाग होते हैं. वहीं, गर्मी के मौसम में तरबूज और आम जैसे फलों का रस अगर फर्श पर गिर जाए तो वह चिकना हो जाता है, क्योंकि इनमें मौजूद चीनी और अन्य तत्व फर्श पर फैलकर चिपचिपा बना देते हैं. वहीं, फर्श पर चिकनापन होने के कारण यह कीड़े-मकोड़ों, चींटियों और मक्खियों को आकर्षित कर सकता है. इसलिए इन चिकने दागों को हटाने के लिए पोछा लगाने वाले पानी में बेकिंग सोडा जरूर मिलाएं. इससे पोछा लगाने से चिकनाई, तेल और ग्रीस के दाग जल्दी हटाने में मदद मिलेगी.नींबू का रसनींबू का रस विटामिन सी से भरपूर होता है. एक नेचुरल सफाई एजेंट के रूप में यह अद्भुत काम करता है. इसमें हाई माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज भी होते हैं. इसलिए इसमें बैक्टीरिया को मारने की शक्ति होती है. यदि आप फर्श पोंछने के लिए पानी में नींबू का रस मिला लें तो इससे न केवल अच्छी खुशबू आएगी बल्कि बैक्टीरिया भी मर जाएंगे. दो नींबू का रस आधी बाल्टी पानी में मिलाकर पोंछा लगा लें. इससे अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं.वेजिटेबल ऑयलऐसे कई तेल हैं जिनकी खुशबू अच्छी होती है, जैसे पेपरमिंट तेल और नींबू का तेल आदि. आधी पानी से भरी बाल्टी में दो बड़े चम्मच इन में से किसी एक तेल को तेल डालें और अच्छी तरह मिला लें. फिर इस पानी से फर्श को पोंछें. इससे पूरा घर खुशबू से महक उठेगा और यह बैक्टीरिया को भी दूर भगाने में मदद करता है. इस तरह से फर्श पर पोछा लगाने से मक्खियां भी घर से दूर रहेंगी.सिरकासिरके का उपयोग घर की सफाई के लिए भी किया जा सकता है. इसके लिए आधा बाल्टी पानी में एक चौथाई कप सिरका डालकर अच्छी तरह मिला लें और इस पानी से अपने घर की फर्श को पोछें. ऐसा करने से इससे चिकनाई हट जाएगी और अच्छी खुशबू आएगी. सिरके वाला पानी रसोईघर की सफाई के लिए अद्भुत माना जाता है। एक बार सिरके का प्रयोग करके देखें. आप समझ जायेंगे कि यह कितनी अच्छी तरह काम करता है.कम पानी नहीं ज्यादा मात्रा में पानी लेकर पोछा लगाएंघर को साफ रखने के लिए आपको ज्यादा पानी से पोछा लगाना पड़ता है. कुछ लोग कम पानी से पोछा लगाते हैं. वे एक बार में ही पूरा कमरा साफ कर देते हैं या फिर पोछा पानी में डुबोकर कमरे में दो या तीन बार पोछा लगाते हैं. ऐसा करने से धूल हट जाती है लेकिन बैक्टीरिया और मक्खियां घर में नहीं जा पाते हैं. इसलिए, हमेशा पोछे में अधिक पानी डालकर फर्श साफ करें.
Related Articles
Comments
- No Comments...