बिना डिफ्रॉस्ट किए साफ होगा फ्रिज में जमा बर्फ, बस करना होगा यह काम

  • 02-Jul-24 12:00 AM

फ्रिज तो ऐसी चीज बन चुका है, जिसके बिना घर के कई अटक जाते हैं. अब चाहे पानी ठंडा करना हो या खाने-पीने का सामान सुरक्षित रखना. वहीं, बर्फ भी जमाना होता है, लेकिन इन तमाम कामों के बीच फ्रीजर में काफी ज्यादा बर्फ जम जाता है, जिसे साफ करने में पसीने छूट जाते हैं. आइए आपको फ्रीजर की बर्फ साफ करने के ऐसे तरीके बताते हैं, जिसके लिए डिफ्रॉस्ट भी नहीं करना होगा.डिफ्रॉस्ट करने से होता है यह नुकसानअब आप सोच रही होंगी कि फ्रीजर को डिफ्रॉस्ट करके आसानी से साफ किया जा सकता है तो बेवजह की मगझमारी क्यों करें, लेकिन अगर आप फ्रीजर को डिफ्रॉस्ट करती हैं तो फ्रिज की कूलिंग भी बंद हो जाएगी. इससे फ्रिज में रखे फल-सब्जियां और खाने-पीने का सामान खराब होने का खतरा रहेगा. अब हम आपको ऐसे तरीके बताते हैं, जिन्हें आजमाने के लिए आपको फ्रीजर डिफ्रॉस्ट नहीं करना पड़ेगा.गरम पानी की बाल्टी आएगी कामअगर आपके फ्रीजर में जरूरत से ज्यादा बर्फ जम रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले आपको प्लास्टिक की छोटी बाल्टी में तेज गरम पानी लेना होगा. आपको यह ध्यान रखना होगा कि बाल्टी इतनी बड़ी हो कि फ्रीजर में आसानी से आ जाए. गरम पानी से भरी इस बाल्टी को आप फ्रिजर के अंदर रख दीजिए. कुछ ही देर में पूरा बर्फ साफ हो जाएगा.छोटी बाल्टी नहीं हो तो क्या करेंअगर आपके घर में छोटी बाल्टी नहीं है तो आप कॉफी मग का भी सहारा ले सकती हैं. आपको कॉफी मग में गरम पानी भरना है और उसे धीरे-धीरे फ्रीजर में डालना है. इससे कुछ ही देर में फ्रीजर का बर्फ साफ होने लगेगा.लकड़ी का चम्मच आएगा कामकई बार फ्रीजर में बर्फ का पहाड़ बन जाता है, जो गरम पानी से भी आसानी से साफ नहीं हो पाता है. ऐसे में आप गरम पानी डालने के साथ-साथ लकड़ी के चम्मच की मदद से बर्फ साफ कर सकते हैं. इससे कुछ ही देर में फ्रीजर का सारा बर्फ साफ हो जाएगा और आपको उसे डिफ्रॉस्ट भी नहीं करना पड़ेगा. हेयर ड्रायर भी कर सकता है मददअगर आप बार-बार गरम पानी नहीं करना चाहती हैं और आपके पास हेयर ड्रायर है तो आप उससे भी फ्रीजर का बर्फ साफ किया जा सकता है. आपको नॉर्मल स्पीड पर हेयर ड्रायर चलाना होगा और कुछ ही देर में फ्रीजर से बर्फ लापता हो जाएगा.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment