मध्यप्रदेश के दंपत्ति को श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा शहर, बेटा-बेटी ने दी मुखाग्नि, चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ अलकनंदा में समा गए थे
- 29-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
धार 29 जून (आरएनएस)। धार जिले के राजगढ़ निवासी विशाल सोनी और उनकी पत्नी गौरी सोनी चारधाम यात्रा पर गए थे। इसी दौरान कई श्रद्धालुओं के साथ वे भी अलकनंदा नदी में समा गए। काफी खोजबीन के बाद दोनों का शव बरामद कर लिया गया और शहर लाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान हुई दर्दनाक घटना ने कई परिवार तबाह कर दिया। बद्रीनाथ जाने के दौरान रुद्रप्रयाग के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस अलकनंदा नदी में गिर गई। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई। मृतकों में मध्य प्रदेश के निवासी सोनी दंपत्ति भी शामिल हैं। जिला प्रशासन और पुलिस ने परिवार जनों को साथ रुद्रप्रयाग से उनका शव लाया। जिसके बाद कल शनिवार को राजगढ़ नगर वासियों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। ट्रॉली पर उनकी फोटो लगाकर अंतिम यात्रा निकाली गई। उन्हें अंतिम विदाई देने नगरवासी उमड़ पड़े। मुक्तिधाम पर उनके पुत्र-पुत्री और परिवार ने उन्हें मुखाग्नि दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...