(इंदौर)दो मासूम भाइयों की मौत: घर की छत पर खेलते समय लगा करंट, इलाज के दौरान तोड़ा दम

  • 11-Jul-25 12:00 AM

इंदौर 11 जुलाई (आरएनएस)। मध्यप्रदेश के इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में दो मासूम भाइयों की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घर की छत पर खेलते वक्त दोनों को करंट लगा था। जिसके बाद दोनों बच्चे अपने परिजनों के साथ इलाज के लिए पीथमपुर से आए थे। लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।एएसआई धन्नालाल मेडा के मुताबिक, पीथमपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले दो मासूम बच्चे जिनके नाम विकास और आकाश है। दोनों ही बच्चे अपने घर की छत पर खेल रहे थे। तभी लोहे का सरिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और दोनों बच्चों को करंट लग गया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment