(कुशीनगर) शैलेन्द्र दत्त शुक्ल बने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य

  • 09-Oct-25 12:00 AM

---- जनपद के लिए गौरव का क्षण।कुशीनगर, 09 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के पडरौना नगर स्थित हनुमान इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षाविद शैलेन्द्र दत्त शुक्ल को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश का सदस्य नामित किया गया है। इस नियुक्ति की सूचना मिलते ही शिक्षा जगत सहित उनके प्रशंसको में हर्ष की लहर दौड़ गई है।श्री शुक्ल को माध्यमिक शिक्षा परिषद का सदस्य नामित किए जाने पर हनुमान इंटर कालेज प्रबंधक मनोज शर्मा साश्वत, प्रधानाचार्य परिषद कुशीनगर के जिलाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र मणि, नेहरू इंटर कॉलेज मंशाछापर के प्रधानाचार्य साधुशरण पांडेय, प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री गोविंद मिश्र, पूर्व मुख्यायुक्त अश्विनी कुमार पांडेय, अशोक कुमार, उमेश उपाध्याय, नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज सेमरी सुकरौली के प्रबंधक बंटी सिंह तथा गांधी हाटा गांधी इंटर कालेज के प्रबंधक अविनाश मिश्र सहित अनेक शिक्षाविदों ने खुशी का इजहार करते हुए जनपद में शिक्षा जगत के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि बताते हुए आशा व्यक्त किया है कि श्री शुक्ल अपने अनुभव व समर्पण से प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment