(कोरबा) कम्प्यूटर ऑपरेटरों के बाद अब समिति कर्मचारी हड़ताल पर जाने की तैयारी में

  • 22-Oct-24 12:00 AM

कोरबा 22 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के सहकारी समितियों में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल लगातार जारी है। प्रशासन ने इन हड़ताली ऑपरेटरों को शीघ्र ही काम पर वापस लौटने का अल्टीमेटम दिया था लेकिन कम्प्यूटर ऑपरेटर अपनी नियमितिकरण की मांग को लेकर लगातार हड़ताल पर बने हुए हैं। कम्प्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल जारी रहने से धान खरीदी संबंधी तैयारियां प्रभावित हो रही है वहीं समितियों का कामकाज पूरी तरह ठप पड़ गया है। किसानों के पंजीयन भी समितियों में नहीं हो पा रहा है और वे इधर-उधर भटक रहे हैं। सरकार ने धान खरीदी हेतु किसान पंजीयन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर निर्धारित की है। अत: किसानों का पंजीयन नहीं होने के कारण इसे आगे बढ़ाना पड़ सकता है। समितियों के कम्प्यूटर ऑपरेटर जहां एक माह से अधिक समय से हड़ताल पर हैं वहीं अब समिति के कर्मचारियों द्वारा भी हड़ताल पर जाने की तैयारी की जा रही है। यदि ऐसा होता है तो दिक्कतें बढ़ सकती है। सरकार ने इस वर्ष 15 नवंबर से धान खरीदना तय किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment