
(कोरबा) प्रभारी कलेक्टर आशुतोष पाण्डेय ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्या
- 08-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
कोरबा 08 अपै्रल (आरएनएस)। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में प्रभारी कलेक्टर आशुतोष पाण्डेय ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में अपने समस्याओं और शिकायतों के निराकरण के लिए आए लोगो की परेशानियों को गंभीरता से सुना। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर गंभीरता से निराकरण के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में कुल 79 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें सीमांकन, मुआवजा दिलाने, नक्शा दुरुस्ती, मजदूरी भुगतान, आर्थिक सहायता, सहित अन्य आवेदन शामिल है।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग सहित आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा, श्रम, समाज कल्याण कृषि एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...