(कोरबा) राखड़ ठेकेदारों के गुर्गों की दबंगई: आदिवासी युवक का अपहरण कर पीटा, दी जान से मारने की धमकी, आरोपियों पर अपराध दर्ज

  • 15-Sep-25 12:00 AM

कोरबा 15 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सीएसईबी कर्मी और राखड़ ठेकेदारों के गुर्गों की दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पंडरीपानी गांव निवासी आदिवासी युवक इंद्रपाल सिंह कंवर का अपहरण कर उसे बर्बर तरीके से पीटा गया और अधमरी हालत में सड़क किनारे फेंक दिया गया। हमलावरों ने धमकी दी कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो उसे ट्रक से कुचलवा दिया जाएगा।ठेकेदार का काम कर रहा था युवकजानकारी के मुताबिक, इंद्रपाल गांव में ही सिविल ठेकेदार का काम करता है। घटना के दिन वह प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दुखनी बाई के मकान की नापी कर रहा था। तभी सीएसईबी कर्मी नंदू पटेल राखड़ ठेकेदार हेमस कॉर्पोरेशन के सुपरवाइजर और अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। आरोप है कि उन्होंने बिना कारण इंद्रपाल पर हमला किया और मारपीट करते हुए उसे जबरदस्ती स्कॉर्पियो में बैठाकर ले गए।पीडि़त का आरोप रास्तेभर पिटाई, फिर सड़क किनारे फेंकापीडि़त ने बताया कि अपहरण के दौरान उसका चेहरा ढक दिया गया और लगातार पिटाई की जाती रही। बाद में उसे शारदा विहार स्थित एक दफ्तर ले जाया गया, जहां फिर से बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद ढेलवाडीह मार्ग पर अधमरे हाल में फेंक दिया गया। साथ ही धमकी दी गई कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की तो उसकी जान ले ली जाएगी।राखड़ घोटाले से जुड़ा मामला?इस वारदात में नंदू पटेल, हेमस कॉर्पोरेशन के सुपरवाइजर, दुरेंद्र पटेल और राजू पटेल के शामिल होने की बात सामने आई है। मारपीट की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जाता है कि इंद्रपाल ने पहले गोढ़ी स्थित सीएसईबी राखड़ डेम में गड़बडिय़ों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि नंदू पटेल राखड़ मैनेजमेंट पर कब्जा जमाए हुए है और बड़े पैमाने पर बोगस बिल बनवाने का खेल करता है। हेमस कॉर्पोरेशन भी पहले से सीएसईबी राखड़ घोटाले की आरोपी कंपनी रही है।प्रशासन की चुप्पी पर सवालस्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिर एक सीएसईबी कर्मी खुलेआम माफियाई तरीके से क्यों काम कर रहा है और प्रशासन चुप क्यों है। पीडि़त परिवार ने शासन-प्रशासन से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह मामला न केवल सीएसईबी और राखड़ ठेकेदारों की मिलीभगत को उजागर करता है, बल्कि यह भी बताता है कि शिकायत करने वालों को दबाने के लिए किस हद तक गुंडागर्दी की जा रही है।मारपीट करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज: टीआई सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना ने न्यूज पॉवर जोन से बात करते हुए बताया कि आदिवासी युवक से मारपीट करने वाले नंदू पटेल, हेमस कॉर्पोरेशन के सुपरवाइजर, दुरेंद्र पटेल और राजू पटेल और शत्रुजीत पर बीएनएस की धारा 296,115-2,351-2,140-3,5 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment