(कोलकाता)सीएम ममता की पीएम मोदी को दी अग्रिम चेतावनी
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
अमित शाह सबसे बड़े मीर जाफरÓ साबित हो सकते हैंÓकोलकाता 8 अक्टूबर (आरएनएस)। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने देश के पीएम पीएम मोदी को अग्रिम चेतावनी दी है और कहा है कि, अमित शाह सबसे बड़े मीर जाफर साबित हो सकते हैंÓ ममता बनर्जी के उक्त बयान से हड़कंप मच गया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जबरदस्त जुबानी हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने करीबी विश्वासपात्र पर भरोसा न करने की सार्वजनिक चेतावनी दी। उत्तर बंगाल के दौरे से कोलकाता लौटते हुए, टीएमसी सुप्रीमो ने बिना किसी लाग-लपेट के प्रधानमंत्री को सीधे तौर पर शाह से थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी, जिन्हें उन्होंने संभावित मीर जाफर या महादेशद्रोही करार दिया। कोलकाता हवाई अड्डे पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए, ममता बनर्जी ने गृह मंत्री के लिए विश्वासघात के ऐतिहासिक शब्द का इस्तेमाल किया। मैं प्रधानमंत्री से कहूंगी, अमित शाह पर हमेशा भरोसा मत करो। आप देखेंगे, एक दिन वह सबसे बड़े मीर जाफऱ बन जाएंगे! थोड़ा सावधान रहें, मुख्यमंत्री ने सीधे शाह का नाम लेते हुए उनकी वफ़ादारी और इरादों पर सवाल उठाया। मुख्यमंत्री विश्वासघात की चेतावनी पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री पर अपने अधिकार का अतिक्रमण करने का आरोप लगाया और मज़ाक उड़ाते हुए उन्हें कार्यवाहक प्रधानमंत्री कहा। उन्होंने शाह को बंगाल में कई राजनीति से प्रेरित योजनाओं से जोड़ा और एक करोड़ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने पर चर्चा के लिए कथित तौर पर बैठकें आयोजित करने के लिए उनकी पार्टी के नेताओं की आलोचना की और इसे शाह द्वारा रची गई साजिश बताया।ममता ने यह बयान दार्जलिंग के बागडोगरा और मिरिक में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के बाद कोलकाता लौटने पर दिया। उन्होंने शाह की तुलना मीर जाफर से की। सीएम ने ये बयान ओडिशा के कटक में 5 अक्टूबर को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा को लेकर दिया।ममता ने कहा, कटक में हालात बहुत खराब हैं। भाजपा और बजरंग दल की वजह से वहां सांप्रदायिक हिंसा हुई है। ये लोग देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मैंने कई सरकारें देखी हैं, लेकिन इतनी घमंडी और तानाशाह सरकार पहले कभी नहीं देखी। यह सब अमित शाह का काम है। बहरहाल जो भी हो सीएम ममता ने पहली बार उक्त तरह का बयान नहीं दिया है। ममता बनर्जी ने 29 मई को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ऐसे बात कर रहे हैं, जैसे हर महिला के पति हों। वे अपनी पत्नी को सिंदूर क्यों नहीं देते? हालांकि मैं इस संबंध में बात नहीं करना चाहती, लेकिन आपने मुझे बोलने के लिए मजबूर कर दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...