(खंडवा)खंडवा में दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन ब्रिज से गिरी बाइक, 2 युवकों ने मौक पर तोड़ा दम

  • 02-Jul-25 12:00 AM

खंडवा 2 जुलाई (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के खंडवा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बाइक सवार दो युवक निर्माणाधीन ब्रिज से गिर गए। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि साईन बोर्ड नहीं होने की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। दरअसल, इंदौर-मुक्ताईनगर हाइवे पर ब्रिज का काम अधूरा पड़ा हुआ है। आज बुधवार को बाइक सवार युवक इसी ब्रिज से गिर गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के जेब में मिले कागज और मोबाइल के आधार कार्ड से पहचान छापरा निवासी संजय ढाकसे (32) और धर्मेंद्र कोहरे (35) के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। पुलिस ने सिविल अस्पताल में शवों का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment