(चित्रकूट)बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौत

  • 05-Oct-25 12:00 AM

चित्रकूट 5 अक्टूबर (आरएनएस)। बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के बरुई के गोला का पुरवा निवासी धर्मराज रैदास ने बताया कि उसका छोटा भाई राजकरन (35) बाइक से अपने दोस्त ठीका पुरवा निवासी शिवकुमार के साथ 28 सितंबर को बोड़ी पोखरी गया था। वहां लौटते समय शाम करीब चार बजे भौंरी के पास पहुंचते ही पीछे से बोलेरो ने बाइक पर टक्कर मार दी थी। इससे भाई व उसका दोस्त घायल हो गए थे। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों को वहां से रेफर कर दिया गया। बताया कि कौशांबी जिले के मंझनपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। रविवार की भोर करीब चार बजे डाक्टरों ने रेफर कर दिया। वहां से चित्रकूट लेकर आ रहे थे। जिला अस्पताल पहुंचे तो मृत घोषित कर दिया। घटना से पत्नी रोशनी देवी, बेटा अमन, आर्यन, बेटी नेहा, गुडिया, का रो-रोकर बुरा हाल है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment