(छतरपुर)बागेश्वर धाम से एंबुलेंस में 13 युवतियों का किया जा रहा था अपहरण

  • 30-Jul-25 12:00 AM

लवकुशनगर की पुलिस ने एंबुलेंस चालक को रास्ते में पकडाछतरपुर 30 जुलाई (आरएनएस)। बागेश्वर धाम की ख्याति जैसे जैसे फैल रही है वहां आने वालों को तांता लगा हुआ है। आज बागेश्वर धाम के कुछ समाजसेवियों द्वारा लगभग 13 युवतियों को एक एंबुलेंस में भरकर ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना लवकुशनगर पुलिस को प्राप्त हुई लवकुशनगर पुलिस ने रास्ते में एंबुलेंस को रोककर पूंछताछ की तो पता चला कि बागेश्वर धाम के सेवकों द्वारा लगभग 13 युवतियों को एक वाहन में पकडकऱ महोबा रेलवे स्टेशन छोडऩे भेजा गया था। बागेश्वर धाम के एक सदस्य ने बताया कि बागेश्वर धाम में हो रही चोरियां चैन स्नेचिंग जैसी घटनाएं हो रही थीं और इन घटनाओं में अधिकांशत: वहां पर रहने वाली महिलाओं के द्वारा किया जा रहा था बागेश्वर धाम के सदस्यों ने एक मीटिंग कर इन महिलाओं को बागेश्वरधाम से बाहर निकालने का निर्णय लिया था इसी के तहत इन महिलाओं को बिना बताए एंबुलेंस में भरकर बाहर भेजा जा रहा था पुलिस की सूचना के बाद पुलिस ने वाहन को पकड़ा और सभी युवतियों को छुड़ाया गया और आगे पुलिस ने क्या कार्यवाही की अभी इसका खुलासा नहीं हुआ हालांकि मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने सभी 13 युवतियों को अपहरण के चंगुल से छुड़ा लिया है। गौरतलब हो कि बागेश्वर धाम में आए दिन हो रही चोरियां और अपराध घटित हो रहे हैं परंतु पुलिस इनको पकडऩे में नकाम साबित हो रही है।हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा बागेश्वर धाम में एक चौकी भी खोल दी गई है उसके बावजूद भी चोरी की घटनाएं प्रतिदिन हो रही हैं और बागेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को चोरी की घटना से जूझना पड़ रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment