(भोपाल)कांग्रेस की सरकार बनी तो करवा चौथ नहीं मानने देगी! क्चछ्वक्क प्रत्याशी के खिलाफ भाषण के वीडियो के साथ चुनाव आयोग से शिकायत
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 नवंबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान नेताओं के जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी कड़ी में बीजेपी प्रत्याशी द्वारा करवा चौथ को लेकर दिए गए बयान से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार गोविंदपुरा से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर ने जनसंपर्क के दौरान कहा अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी, सब हिंदू महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत रखना मुश्किल होगा। करवा चौथ नहीं मना पाओगे, नवरात्रि का उत्सव होता है मां दुर्गा की आराधना होती है लेकिन आराधना नहीं कर सकेंगे। दीपावली का त्यौहार भी नहीं मना सकेंगे।उनके भाषण को लेकर कांग्रेस ने कृष्णा गौर के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। शिकायत में धार्मिक भावनाएं आहत और आचार संहिता की उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग है। आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। कांग्रेस ने वीडियो के साथ चुनाव आयोग को बतौर सबूत भी दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...