(मुंगेली) जेसीसीआई का प्रत्याशी बताकर दो लोगों ने भरा नामांकन, जोगी कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पदाधिकारी से की शिकायत

  • 31-Oct-23 12:00 AM

० फर्जी हस्ताक्षर और सील उपयोग करने का लगाया आरोपमुंगेली, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिन बाद विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इस बीच खबर आ रही है कि मुंगेली जिले के लोरमी से दो लोगों ने खुद को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का प्रत्याशी बताकर नामांकन फॉर्म भरा है. वहीं जोगी कांग्रेस ने लोरमी के मनीष त्रिपाठी नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है. नाम निर्देशन में जमा किए गए फॉर्म ्र और फॉर्म क्च में कूटरचना करने की शिकायत की गई।बताया जा रहा है कि लोरमी विधानसभा से जोगी कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी बताते हुए सागर सिंह और मनीष त्रिपाठी ने नामांकन भरा है. इस मामले में जोगी कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पदाधिकारी समेत कलेक्टर और एसपी को शिकायत करते हुए मनीष त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.शिकायत में दावा किया गया है कि मनीष त्रिपाठी जोगी कांग्रेस का सदस्य भी नहीं है. जोगी कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी और महासचिव महेश देवांगन की फर्जी हस्ताक्षर और पार्टी की फर्जी सील उपयोग करने का भी आरोप लगाया है. इधर सागर सिंह ने दावा किया है कि जोगी कांग्रेस ने मुझे पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है.छ्वष्ष्द्भ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मनीष त्रिपाठी के खिलाफ आज फर्जी सील और साइन के बाद मुंगेली जिला निर्वाचन कार्यालय में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी से विधानसभा लोरमी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने का आरोप लगाया है. इस पर मनीष त्रिपाठी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अमित जोगी की ओर से जो आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर गलत है और अमित जोगी ने ही उन्हें फॉर्म दिया था. इसका उनके पास फोटो भी मौजूद है, जिसे उनकी ओर से मुंगेली निर्वाचन कार्यालय में जमा किया गया है. इसके बाद भी पार्टी की ओर से दिए बी फार्म को फर्जी बताया जा रहा है।त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment