(रतलाम)पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 75 मि.मी. वर्षा दर्ज

  • 28-Jul-25 12:00 AM

आमजन पुलियों पर बारिश का पानी होने पर पुलिया पार न करेरतलाम, आरएनएस, 28, जुलाई। कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 75 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । इसमें आलोट तहसील में 32 मि.मी, जावरा में 74 मि.मी., ताल में 67 मि.मी., पिपलोदा में 75 मि.मी, बाजना मे 46 मि.मी. , रतलाम मे 108 मि.मी., रावटी में 32 मि.मी और सैलाना में 166 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत 515.38 मि.मी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जिले में हो रही लगातार वर्षा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि जब भी पुलिया/रपटों पर वर्षा का पानी हो तो पुलिया/रपटा पार नही करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment