(रतलाम) ग्राम गडावदिया में दशम आयुर्वेद दिवस पर शिविर आयोजित

  • 24-Sep-25 12:00 AM

रतलाम, आरएनएस, 24 सितंबर?। जिला आयुष अधिकारी डॉ दाताराम जयंत ने बताया कि कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में दशम आयुर्वेद दिवस का आयुर्वेद जन-जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिए थीम पर कार्ययोजना अनुसार गतिविधियों का आयोजन नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के रूप में 23 सितंबर को ग्राम गडावदिया मे किया गया। शिविर में आने वाले रोगियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गई एवं ऋतुचर्या दिनचर्या के बारे में बताया गया साथ ही रोगियों को नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधि वितरित की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment