(रांची)पेपर लीक करने वाले संगठित अपराधीक गिरोहों का डाटाबेस बनाये झारखण्ड पुलिस : विजय शंकर नायक
- 22-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
रांची 22 दिसंबर (आरएनएस)। आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एंव राज्य के पुलिस महानिदेशक, झारखंड को एक पत्र लिख कर राज्य की परीक्षाओं में पेपर लीक करवाने वाले गिरोहों की पहचान कर उनका डाटाबेस तैयार करने की के लिए आग्रह किया है। अपने पत्र में इन्होंने कहा है कि कि राज्य निर्माण के बाद जितने भी जेपीएससी/ जेएसएससी के माध्यम से परीक्षा लीं गईं उसमे बराबर पेपर लिक की घटना हुई जिससे राज्य के छात्र, युवा,नौजवानो का भविष्य खतरे मे पड़ा रहा और सरकार की प्रतिष्ठा भी धूमिल एंव झारखंड राज्य कलंकित हुआ । फ्रेश परिक्षा नही होने के कारण राज्य मे दिन प्रतिदिन छात्र, युवा,बेरोजगार नौजवानो का आक्रोश आये दिन आन्दोलन के माध्यम से निकाल रहे है ।नायक ने आगे कहा कि मंच का मानना है कि राज्य सरकार पेपर लीक करने वाले संगठीत अपराधिक गिरोहों का एक वृहद डाटाबेस झारखंड पुलिस की आर्थिक अपराध ईकाई के माध्यम से बनाने की दिशा मे सकरात्मक ठोस पहल होनी चाहिए, ताकि राज्य के युवाओं का भविष्य अंधकार में जाने से बचाया जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...