(रांची)शहीद दिवस के मौके पर निकला तिरंगा यात्रा
- 23-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
बरहरवा 23 मार्च (आरएनएस)। राजमहल शहर के शहीद भगत सिंह डिफेंस युवा क्लब, चरवाहा मैदान के द्वारा शहीद दिवस के मौके पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया। यात्रा नया बाजार मोड़ से नीकल कर कोयला बाजार मोड, नौवगछि, होते हुए नया बाजार मोड़ पर आकर पुन: समाप्त हुआ। इस दौरान भारत माता की जय, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु अमर रहे आदि नारों से पुरा क्षेत्र गूंज उठा । क्लब के संरक्षक गौतम राय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को देस के लिए शहीद हुए वीर पुरुषों को श्रद्धांजलि देने के लिए क्लब के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...