(रांची)सीसीएल में स्वच्छता ही सेवा के तहत मुख्यालय परिसर में साफ-सफाई

  • 02-Oct-24 12:00 AM

स्वच्छता मित्रों के लिए एक वित्तीय सहायता जागरूकता शिविर भी आयोजितरांची 2 अक्टूब (आरएनएस)। मंगलवार को सीसीएल मुख्यालय परिसर में एक स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए, प्तस्वच्छताहीसेवा पहल के तहत एक व्यापक सफाई अभियान आयोजित किया गया । सीसीएल के सीएमडी श्री निलेंदु कुमार सिंह ने इस अभियान का नेतृत्व किया, अवसर विशेष पर निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (तकनीकी) श्री हरीश दुहान, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार तथा अन्य महाप्रबंधक ,विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में अधिकारीगण उपस्थित थे। आज के इस अभियान में बड़ी संख्या मे सीसीएल के स्वच्छता मित्र एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, कैंपस की सफाई की और साथ ही सभी को सफाई की भावना अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।ज्ञात हो कि सफाई अभियान में कचरा हटाना, सामान्य क्षेत्रों की सफाई करना और उचित अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं को सुनिश्चित करना शामिल है ।उपस्थित सभी ने सीसीएल मुख्यालय को एक स्वच्छ और बेहतर कार्य संस्कृति वाला स्थान बनाने के लिए श्रम दान किया । श्री सिंह ने सभी स्वच्छता मित्रों का अभिनंदन करते हुए ,सफाई को हर व्यक्ति के लिए एक मूलभूत जिम्मेदारी के रूप में बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ वातावरण न केवल शारीरिक स्वास्थ्य में योगदान देता है बल्कि स्वच्छ परिवेश सामुदायिक गर्व की भावना को भी बढ़ाता है। सीएमडी सीसीएल ने स्वच्छता की एक नई प्रतियोगिता की शुरुआत करते हुए कहा कि अब से प्रत्येक माह सीसीएल कैंपस के सबसे स्वच्छ विभाग को पुरस्कृत किया जाएगा। विजेता विभाग निर्धारण के लिए सीसीएल कर्मी महिलाओं की एक कमिटी बनाई जाएगी जिनके रिपोर्ट के आधार पर विजेता विभाग तय किया जाएगा । ज्ञात हो कि कमिटी की सभी महिला सदस्य गैर अधिकारी होगी।इसी अभियान अंतर्गत स्वच्छता मित्रों के लिए एक वित्तीय सहायता जागरूकता शिविर भी आयोजित किया गया ,जिसमे उन्हे वित्तीय प्रबंधन (बचत करना ,ऋण लेना) एवं अन्य पहलुओं से अवगत कराया गया । सभी को साइबर ठगी से बचाव हेतु भी जागरूक किया गया ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment