(रामगढ़)रामगढ़ गणतंत्र दिवस पुरस्कार योजना,20 जनवरी तक दे सकते है आवेदन

  • 07-Jan-25 12:00 AM

रामगढ़ 7 जनवरी (आरएनएस)। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 के अवसर पर एक नई पहल करते हुए जिला प्रशासन द्वारा रामगढ़ गणतंत्र दिवस पुरस्कार योजना का शुभारंभ किया गया था। इस वर्ष दूसरी बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर रामगढ़ गणतंत्र दिवस पुरस्कार दिया जाना है। रामगढ़ गणतंत्र दिवस पुरस्कार संस्था या व्यक्तिगत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों यथा-प्रशासनिक,स्वास्थ्य,शिक्षा, सड़क दुर्घटना में किसी व्यक्ति को मदद करना,किसी व्यक्तियों या संस्था द्वारा रक्तदान में महत्वपूर्ण योगदान या किसी भी क्षेत्र में समाज के हित में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रदान किया जायगा।कार्य क्षेत्र से ऊपर उठकर विकास/समाज के लिए कार्य करने वाले लोग/संस्थायें रामगढ़ गणतंत्र दिवस पुरस्कार से होंगे सम्मानित।20.01.2025 तक कोई भी व्यक्ति / संस्था अपने द्वारा अथवा किसी का अनुशंसा / के साथ किये गये विकास कार्यों से संबंधित जानकारी जिला स्तरीय समिति को उपलब्ध करा सकते हैं।रामगढ़ गणतंत्र दिवस पुरस्कार जिले के विकास के लिए लोगों को सकारात्मक दिशा देने तथा प्रोत्साहित करने की पहल है। जिले के विकास में गति लाने एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से समाज के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य कर रहे अधिकारियों/कर्मियों/संस्थाओं या किसी भी व्यक्ति को जिला स्तर पर प्रेरणास्त्रोत बनाने तथा किये गये सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार,भा0प्र0 से0,के निदेश पर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा रामगढ़ गणतंत्र दिवस पुरस्कार की पहल प्रारंभ की गई है।पुरस्कार के संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त चंदन कुमार ने कहा कि अकसर ऐसा देखते है कि कई लोग ऐसा होते हैं जो अपने कार्य क्षेत्र से हटकर सामाज के विकास व विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए रचनात्मक तरीके से कार्य कर रहे हैं लेकिन उनके कार्यों को बड़े स्तर पर पहचान एवं प्रोत्साहन नहीं मिल पाती और न ही उन्हें सम्मानित किया जाता है, जबकि ऐसे लोग पुरस्कार के असली हकदार होते हैं।रामगढ़ गणतंत्र दिवस पुरस्कार की खास बात यह है कि कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था पुरस्कार प्राप्त करने हेतु अपने द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों से जिला प्रशासन तक पहुँचा सकेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment