(रायपुर) कांग्रेस विधायक दल ने तय की रणनीति
- 20-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 20 दिसंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के निवास में संपन्न हुई। बैठक में आगामी रणनीति पर बातचीत की गई वहीं सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण आने वाला है, अभिभाषण सरकार का आईना होता है, वहीं प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा जिसमें कौन-कौन से मामलों के लिए राशि का प्रावधान किया जाता है। उसे देखकर कांग्रेस विधायक दल अपनी रणनीति तैयार करेगा। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार मोदी की गारंटी को किस तरह से लागू करेगी इसे देखकर ही आगे की आक्रमक रणनीति विधायक दल को बनानी होगी। कांग्रेस विधायक दल ने यह तय किया कि किसान की आत्महत्या के मामले को कांग्रेस विधानसभा में उठाएगी। इस मौके पर पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा, अमितेश शुक्ल समेत कांग्रेस विधायक उपस्थित रहे।डीके-
Related Articles
Comments
- No Comments...