
(रायपुर) गांधी उद्यान की बढ़ेगी सुंदरता, बंद फौवारा सुधरेगा, टूटे पेवर ब्लाक बदलेंगे
- 16-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी के सिविल लाइंस स्थित गांधी उद्यान की सुंदरता बढ़ाने और बंद पड़े फ ौवारा को सुधारने नगर निगम 1 करोड़ खर्च करेगा।इस राशि में उद्यान में लोगों के चलने के लिए लगाए गए पेवर ब्लाक को दुरुस्त करने सहित प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम ठेका एजेंसी करेगी। रायपुर नगर निगम ने इस कार्य के लिए बालाजी कंस्ट्रक्शन रायपुर एजेंसी को ठेका दिया है। गांधी उद्यान में आने-जाने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है। बगीचे की सुंदरता बढ़ाने और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम इसके रिनोवेशन पर 1 करोड़ की राशि खर्च करने जा रहा है। इसमें प्रमुख रूप से सालभर से बंद पड़े फौवारे को दुबारा शुरू करने का कार्य शामिल है।इसके साथ ही पाथवे में लगाए गए ऐसे पेवर ब्लाक जो टूट-फूट गए हैं, उनकी जगह नए पेवर ब्लाक लगाए जाएंगे। उद्यान परिसर में लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए सार्वजनिक प्रसाधन केंद्र में सफाई को लेकर लोगों को शिकायत रही है। इसे ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा। शहर के मध्य स्थित गांधी उद्यान में कई लाइट महीनों से बंद हालत में हैं, इन्हें ठीक करने और नई लाइट लगाने का काम आने वाले दिनों में अनुबंधित एजेंसी करेगी। रायपुर के बालाजी कंस्ट्रक्शन एजेंसी को इस कार्य के लिए नगर निगम अनुबंधित कर वर्क आर्डर जारी कर दिया है।पंजाबी सनातन सभा गांधी उद्यान में बापू की कुटिया का संचालन कर रही है। वहां सीनियर सिटीजन के मनोरंजन व ज्ञान वर्धन के लिए टीवी सेट की व्यवस्था है। समय-समय पर बापू की कुटिया में आने वालों के लिए गायन प्रतियोगिता भी रखी जाती है। इसमें वरिष्ठजन उत्साह के साथ अपनी गायकी प्रस्तुत करने यहां जुटते हैं। इनके लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन भी पंजाबी सनातन सभा की ओर से कराया जा रहा है।त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...