
(रायपुर) सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा - छत्तीसगढ़ में 500 रुपए से भी कम में मिलेगा सिलेंडर
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 01 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में चुनावी प्रचार जोरों पर है. वहीं कांग्रेस लगातार घोषणाएं कर रही. यहां फिर कांग्रेस की सरकार बनी तो गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए से कम हो जाएगा. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, देश में सबसे सस्ता सिलेंडर छत्तीसगढ़ में मिलेगा. आज सिलेंडर की कीमत 974 रुपए है, 500 रुपए कांग्रेस की सरकार देगी तो सिलेंडर सिर्फ 474 रुपए में मिलेगा।मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बीच एक नवंबर को एलपीजी सिलेंडर के रेट भी अपडेट होंगे. मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हो रहे इन चुनावों से करीब दो महीने पहले 30 अगस्त को मोदी सरकार ने बड़ी राहत देते हुए घरेलू एपलीजी सिलेंडर (रुक्कत्र) के दाम 200 रुपये घटा दिए थे. दिल्ली में अब 14.2 किलो वाला घरेलू रुक्कत्र सिलेंडर 903 रुपए में मिलने लगा है।त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...