(सिरसा)डीपीएस सिरसा की टीम ने सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 शतरंज टूर्नामेंट-2024 में किया शानदार प्रदर्शन

  • 18-Sep-24 12:00 AM

सिरसा 18 सितंबर (आरएनएस)। हाल ही में खालसा पब्लिक स्कूल, कपियाल संगरूर में आयोजित सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 शतरंज टूर्नामेंट-2024 में दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरसा की टीम ने अपनी अद्वितीय खेल क्षमता का प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के सीबीएसई स्कूलों की टीमों ने प्रतिस्पर्धा की। दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरसा की टीम ने अंडर-14 मिश्रित वर्ग में अपनी भागीदारी दर्ज की। इस श्रेणी में कुल 80 टीमों ने भाग लिया, जो एक उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा का परिचायक था। दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरसा की टीम ने इस चुनौतीपूर्ण मुकाबले में अत्यंत प्रभावशाली खेल दिखाया। टीम ने टूर्नामेंट के प्रत्येक दौर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अंतिम दौर तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। खेल प्रशिक्षक रवि ने बताया कि व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिहाज से, व्रतेश ने अपराजित रहते हुए 5.5 अंक प्राप्त किए, जो कि उनकी उच्चतम खेल क्षमता को दर्शाता है। समरवीर मेहता ने 4 अंक, अयान सिंगला ने 3.5 अंक और विहान रॉय बंसल ने 2 अंक प्राप्त किए। विद्यालय प्राचार्या डा. रमा दहिया ने कहा कि स्कूल की शतरंज टीम ने न केवल अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि हमें गर्व करने का भी अवसर प्रदान किया। अंडर-14 मिश्रित वर्ग में 80 टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा करना और फाइनल दौर तक पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है। हमारी टीम ने खेल के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को साबित किया है। हालांकि, हम नैशनल चयन में मामूली अंतर से चूक गए, लेकिन टीम का आत्मविश्वास और खेल भावना प्रशंसा के पात्र हैं। मैं टीम के सभी खिलाडिय़ों और उनके कोच को उनके अद्वितीय प्रयासों के लिए बधाई देती हूं। टीम ने साबित किया है कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। स्कूल प्रशासन और शिक्षकों ने टीम को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी है और भविष् के लिए शुभकामनाएं दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment