(दुर्ग) भारी वाहनों चालको को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने के लिए की जा रही कार्यवाही
- 07-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
0 पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर की गई कार्यवाही0 अवैध रूप से रेत परिवहन करते पाये जाने पर 7 वाहनो को थाना कुम्हारी के सुपुर्द किया गयादुर्ग, 07 नवम्बर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक दुर्ग,जितेन्द्र शुक्ला, के निर्देशानुसार तथा सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात) एवं सतीष ठाकुर, सतानंद विंध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा निरंतर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु एवं भारी चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होकर वाहन चलाने हेतु समझाईस देते हुए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में दिनांक 06/07.10.2024 के दम्यानी रात्रि को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात) दुर्ग द्वारा रात्रि गश्त के दौरान दुर्ग/भिलाई का भ्रमण करते हुए जामुल बोगदा पुलिया, कुम्हारी एवं अहिवारा मार्ग में मध्यम/भारी वाहनो को चेक किया एवं कुम्हारी क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करने वाले 07 वाहनों को थाना कुम्हारी के सुपुर्द किया गया। साथ ही चेकिंग के दौरान 07 वाहनों में कमियां पाई गई जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देश पर उप निरीक्षक यातायात जोन सिविक सेन्टर भिलाई द्वारा 07 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा आदेश अव्हेलना एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर चालानी कार्यवाही कर कुल 3600 रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया। यह कार्यवाही भवष्यि में निरंतर जारी रहेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...