(रायपुर) पूर्व गृह मंत्री ननकीराम 4 अक्टूबर का धरने पर बैठने की दी चेतावनी
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
0े कोरबा कलेक्टर को हटाने के लिए सीएम को लिखा था पत्र, 28 सितबंर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तुरंत हटाने की मांग की है। इस मांग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र भी लिखा था। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तुरंत हटाने की मांग की है। अपनी मांग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र भी लिखा था। अब, उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कलेक्टर को नहीं हटाया गया तो वह 4 अक्टूबर को रायपुर में धरने पर बैठेंगे।ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को हिटलरशाही तरीके से प्रशासन चलाने और भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें 3 दिन के भीतर हटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा, हमने जब मुख्यमंत्री को सूचना दिया, उस समय (तीन दिन में) बैठ जाना था, लेकिन नवरात्री में व्यस्त होने के कारण मैं 4 तारीख को रायपुर में धरने पर बैठेंगे।कलेक्टर का व्यवहार सहीं नहीं-ननकी कंवर ने 400 महिला स्वसहायता समूहों और फर्जी मुआवजे के मामलों में भी अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कलेक्टर का व्यवहार सही नहीं है और वह कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, अगर उनके जैसे कार्यकर्ता का काम नहीं होगा और कलेक्टर बदतमीजी करेगा या गलत व्यवहार करेगा, तो ऐसे कलेक्टर को रखना उचित नहीं है।रायपुर में होगी अनिश्चितकालीन हड़तालकंवर ने साफ किया है कि वह 4 अक्टूबर को रायपुर में धरने पर बैठेंगे। जब उनसे पूछा गया कि वह कब तक धरने पर रहेंगे, तो उन्होंने कहा, यह अभी निश्चित नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हो सकता है कि मुख्यमंत्री जल्द ही कलेक्टर का ट्रांसफ र कर दें। उन्होंने यह भी कहा, उनके साथ कितने लोग बैठेंगे, यह पब्लिक के ऊपर है। ननकीराम कंवर की इस चेतावनी ने छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है, क्योंकि उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।ननकीराम को मिला प्रतीक पांडे का साथ तखतपुर के जनप्रतिनिधि प्रतीक पांडे, जो की कार्य समूह बाल, किशोर एवं युवा छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग के पूर्व अध्यक्ष रहे और कई पदों पर दायित्व निर्वहन कर चुके जनप्रतिनिधि पूर्व मंत्री नाना की राम कंवर के समर्थन में आए। आगे कहा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ रायपुर में 4 तारीख को उनके साथ धरने पर बैठेंगे।एसएस
Related Articles
Comments
- No Comments...