
(चिचोला-रायपुर) पिकअप वाहन से मवेशी तस्करी, 13 बछड़े छुड़ाया गया
- 15-Apr-25 01:17 AM
- 0
- 0
चिचोला-रायपुर, 15 अप्रैल (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग व अति. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहूल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर मवेशी तस्कर व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान कार्यवाही किया जा रहा है,इसी क्रम में दिनांक 15.04.2025 को मुखबीर की सूचना मिली कि पिकअप वाहन के चालक द्वारा मवेशियों को बिना चारा पानी के क़ुरता पूर्वक ठूंस ठूंसकर भरकर परिवहन करते राजनांदगांव से कत्लखाना महाराष्ट्र की ओर ले जा रहा है , सूचना तस्दीक कर राजनांदगांव तरफ से आ रहे वाहन क्रमांक सीजी -04-क्क&-1261 का रोका गया जो चालक पुलिस वाहन को देखकर अपने पिकअप वाहन को लेकर महाराजपुर बस्ती तरफ भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पिकअप वाहन के ड्रायवर सीट पर बैठा व्यक्ति पकड़ाया और दूसरा व्यक्ति कूद कर भाग गया ,पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम आकाश भारती उफऱ् आसू पिता तुला राम भारती उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर -02 नवागांव बजरंगपुर राजनांदगांव थाना लालबाग जिला राजनांदगांव का रहने वाला बताया एव पीकप वाहन के अंदर कुल 13 नग बछड़ा ( मवेशी ) बिना चारा पानी के क़ुरता पूर्वक भरा मिला, आरोपी से पूछताछ पर अपराध स्वीकार करते हुए मवेशियों को कत्लखाना ले जाना बताया, बाद विधिवत कार्यवाही आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया , बाद आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी प्रभारी चिचोला उपनिरीक्षक नरेश कुमार बंजारे , उपनिरीक्षक सुमेद़ कुमार खरे , प्र.आर. हरण लाल , आर, रविकांत लहरें आर. दिलीप बांधे , आर.कमलेश बंजारे ,आर. विष्णु साहू का सराहनीय योगदान रहा ।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...