(अंबिकापुर) पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के नेतृत्व में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

  • 20-Sep-25 02:46 AM

 कानून व्यवस्था, अपराध समीक्षा, लंबित शिकायत मार्ग सहित एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों की की गई समीक्षा
गौव तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाही तथा प्रकरण में संलिप्त लोगों के संपत्ति के खिलाफ की गई कार्यवाही के संबंध में विस्तृत चर्चासमीक्षा बैठक के अगली कड़ी में दोषमुक्ति के कुल 658 प्रकरणों पर किया गया गहन चर्चा
आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए रेंज में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश
 अंबिकापुर:-20 सितबंर (आरएनएस )।  पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  दीपक कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर (सरगुजा भवन) अंबिकापुर में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई। समीक्षा बैठक के दौरान रेंज जिलों के कानून व्यवस्था, लंबित अपराध समीक्षा, लंबित शिकायत मार्ग सहित एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों साथ साथ गौव तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही व प्रकरण में संलिप्त लोगों के खिलाफ की गई कार्यवाहीयों के संबंध में जिलेवार विस्तृत चर्चा की गई।   पुलिस महानिरीक्षक द्वाा लंबित अपराध के प्रकरणों का विस्तृत जिलेवार चर्चा किए जिसमें 1 वर्ष से अधिक समय से लंबित अपराध जिला सरगुजा में129, सूरजपुर में 33, बलरामपुर में 24, जशपुर में 102, कोरिया में 25, एमसीबी में 43 रेंज स्तर पर कुल 356 लंबित प्रकरण पाए जाने के दौरान उन्होंने संबंधित पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किए कि अपने इकाई में राजपत्रित अधिकारियों को जिम्मेदारी तय करते हुए तथा स्वयं के पर्यवेक्षण में लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निकाल करने हेतु निर्देशित करें, तथा यह भी बोले की नवीन कानून के तहत पंजीबद्ध प्रकरणों का पर्यवेक्षण कर कोर्ट चिकित्सा जैसे अन्य प्रमुख विभागों से समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण विवेचना करते हुए पेंडिंग प्रकरणों का निकाल करना सुनिश्चित करें     एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिलों के राजपत्रित अधिकारियों द्वारा लीड करते हुए स्वयं सर्च कार्यवाही कराने तथा एनडीपीएस की धाराओं का प्रयोग करते हुए संपत्ति कुर्की   जप्ती की कार्यवाही करने तथा फाइनेंशियल एवं एंड तो एंड इन्वेस्टिगेशन कर अंतर राज्य गैंग तथा कोरियर कंपनियों के विरुद्ध कार्यवाही तथा बाहरी राज्यों से आ रही प्रतिबंधित दवाओं के सप्लाई चैन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने व अपराधियों के विरुद्ध पीट एनडीपीएस की कार्यवाही करने के हेतु  सख्त निर्देश दिए। इसी प्रकार गौव तस्करी करने वालों के खिलाफ इन एंड टू एंड तक तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही तथा इसमें प्रयुक्त किए गए जप्त वाहनों का राजसात की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु संबंधित इकाई प्रमुखों को निर्देशित किए   ीटिंग की अगली कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेंज स्तरीय दोषमुक्ति प्रकरणों का विस्तृत चर्चा किया गया, विशेष रूप से उन प्रकरणों पर चर्चा कर गंभीरता से कार्यवाही करने को कहा गया जिसमें माननीय न्यायालय में अग्रिम जमानत निरस्त होने के बाद भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है इसके अलावा लंबित दोषमुक्ति प्रकरणों के विवेचना में विवेचकों के त्रुटि को सुधार हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यदि नवीन कानून के तहत किसी प्रकरण के विवेचना में कोई परेशानी हो रही है तो अपने जिले के अभियोजन अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उन प्रकरणों का निकाल करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त चर्चा के दौरान यह भी पाया गया की बहुत सारे प्रकरणों में ट्रायल के दौरान शिकायत झूठी पाई जाती हैं जिसमें निर्दोष व्यक्तियों को झूठा फसाने की कोशिश की जाती है ऐसे में आरोपियों के विरुद्ध अभियोजन अधिकारियों द्वारा प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्तुत किया जाए ताकि ऐसे प्रकरणों की पुनरावृत्ति रुकी जा सके। आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए रेंज आईजी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त पुलिस अधीक्षकों को दिए सख्त निर्देश    ुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए की जिलों में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखें। आपराधिक संदिग्ध व्यक्तियों जैसे आदतन अपराधी, गुंडा बदमाशों का रिकॉर्ड तैयार कर पुलिस पैनी नजर बनाए रखें तथा जिलों में आसूचना संकलन को और मजबूत करें संदेहियों पर सख्त कार्यवाही करें। देर रात तक थाना क्षेत्र में चलने वाले होटल ढाबा दुकानों को समय पर बंद कराने तथा अड्डाबाजो वाले स्थान पर गस्त पेट्रोलिंग कराते हुए निगरानी बनाए रखें।    रेंज स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर  प्रशांत ठाकुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुर्रे, पुलिस अधीक्षक एमसीबी  चंद्रमोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  वैभव बैंकर सहित रेंज के लोग अभियोजन अधिकारी एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment