(अंबिकापुर।)  तेज रफ्तार दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत

  • 03-Oct-25 12:52 PM

 000 1 की मौत, ग्रामीणों ने दूसरे युवक की कर दी पिटाई

अंबिकापुर।
 03 अक्टूबर(आरएनएस)। दरिमा रोड पर शुक्रवार को दो तेज रफ्तार बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई. दोनों बाइकें की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने बाइक में पीछे बैठे युवक को बीच सड़क घसीट-घसीट कर पीटा. मामला दरिमा थाना इलाके का है।जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान ग्राम कटकालो निवासी के रूप में हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गई है. सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मानवता की मिसाल पेश की है. दरअसल, वह दुर्गा पूजा कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मार्ग पर दो बाइक आपस में टकरा गई थी. घायलों की मदद के लिए क्षेत्र के विधायक राम कुमार टोप्पो ने अपना काफिला रुकवाया और मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल भिजवाया।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment