
(कांकेर) अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए ऑल इण्डिया किसान संगठन ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन
- 26-Sep-25 02:14 AM
- 0
- 0
कांकेर।26 सितबंर (आरएनएस )। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठनÓ ने किसानों की ज्वलंतसील समस्या का निराकरण के लिए पखांजूर एसडीएम को ज्ञापन सौपा है।
आवेदन पत्र के माध्यम से बताया गया कि परलकोट क्षेत्र के किसानों की धान की फसल दिखाने तो बहुत ही अच्छी दे रही है लेकिन धान की बल्ली में चावल नहीं है सिर्फ चि_ा दिखाई दे रहा है,इस वजह से गंभीर संकट खड़ा हो गया है। इस समस्या से किसान गहरे चिंता में हैं और उन्हें बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका सता रही है। 'ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठनÓ के अध्यक्ष अजीत मिस्त्री ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करवाने के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें फसलों का मुआयन कर किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग की गई है।संगठन द्वारा जिला कलेक्टर, उप संचालक कृषि,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारियों को भेजे आवेदन पत्र में बताया गया है कि खेतों में धान के पौधे तो हरे-भरे हैं, लेकिन बाली में चावल सही तरीके से नहीं हो रहा है, बल्कि वह सूखकर 'बदराÓ (चि_ा धान) में तब्दील हो रहा है। किसानों ने अपनी इस ज्वलंत सील समस्या के समाधान के लिए हजारों रुपये खर्च कर दिए हैं, लेकिन नुकसान दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।किसानों की चिंता है कि धान सही तरीके से नहीं होने की स्थिति वे बैंक से लिया गया ऋण, सेठ शहुकर के कर्ज तथा व्यापारियों की उधारी चुकाने में असमर्थ होंगे। खेती-किसानी के अलावा उनके पास आय का कोई अन्य साधन नहीं है, जिससे परिवारों गुजर-बसर पर भी संकट मंडरा रहा है। संघ ने किसानों की ज्वलंत सील समस्या के प्रति विभाग से फसलों मुआयना कर खराब धान की फसलों का मुआवजा प्रकरण तैयार कर क्षतिग्रस्त की उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। साथ ही संगठन ने अधिकारियों से किसानों की इस ज्वलनशीलसमस्या का तुरंत निवारण करने की अपील की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...