(कोरबा) एकलव्य विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम जारी
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट से रिजल्ट का कर सकते है अवलोकनपरीक्षार्थी जारी परिणाम में नाम, रोल नंबर वअन्य त्रुटि के सम्बंध में 11 अप्रैल तक कर सकते है दावा आपत्तिकोरबा, 04 अप्रैल (आरएनएस)। जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 02 मार्च 2025 दिन रविवार को प्रात: 10 से 12 बजे तक प्रवेश चयन परीक्षा आयोजित की गई थी । जिसका परिणाम विभागीय वेबसाइट ीजजचेयध्ध्मासंअलंण्बहण्दपबण्पदपर अवलोकन किया जा सकता है। जारी परीक्षा परिणाम के सम्बंध में विद्यार्थी अपना नाम, रोल नंबर में कोई त्रुटि होने पर 11 अप्रैल 2025 तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। परीक्षार्थियों को अपने आवेदन में पूर्ण विवरण व मोबाईल नंबर देते हुए प्रमाण स्वरूप प्रवेश पत्र सलंग्न कर ई मेल आईडी बहमउतेण्ंकउपेेपवद2526/हउंपसण्बवउ पर मेल करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावा आपत्ति मान्य नही किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...