
(कोरबा) एचटीपीएस के आवासीय परिसर में मुख्य अभियंता ने रोपा कटहल का पौधा
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
० सेवा पखवाड़ा में एक पेड़ मां के नामÓ के तहत फलदार पौधे लगाए गए कोरबा 28 सितम्बर(आरएनएस)। हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम में जनसेवा का पर्व सेवा पखवाड़ाÓ में अभियान एक पेड़ मां के नामÓ के तहत आवासीय परिसर में फलदार पौधे लगाए गए। मुख्य अभियंता श्री पीके. श्रीवास्तव ने कटहल का पौधा अपने हाथों से रोपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण का संरक्षण करना हमारा ध्येय होना चाहिए।जनसेवा के इस महाअभियान सेवा पखवाड़ाÓ में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमके गुप्ता, पीके स्वैन, केएनबी राव और एससी पाठक द्वारा भी अपने हाथों से पौधे लगाए गए। कटहल, अमरूद, इमली व अन्य विविध प्रकार के फलदार पौधों का रोपण उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया। हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम में शासकीय कार्यक्रम के अनुसार यहां सेवा पखवाड़ाÓ का आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक किया जा रहा है। एक पेड़ मां के नामÓ मां को समर्पित अभियान है। इसी परिप्रेक्ष्य में जनसंपर्क अधिकारी बसंत शाहजीत द्वारा परिवार के प्रति मां के त्याग व समर्पण का बखान करती कविता मां की दुनियाÓ सुनाकर दुनिया की सभी मांओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। पौधरोपण का यह वृहद कार्यक्रम सिविल विभाग एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता (तकनीकी एवं सहायक सेवाएं )कार्यालय की टीम के समन्वय से कराया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) विकास उइके एवं आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता जीडी बर्वे द्वारा किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...