
(कोरिया) जिले में एसडीएम की अध्यक्षता में सामाजिक अंकेक्षण की निकासी बैठकें संपन्न
- 26-Sep-25 01:38 AM
- 0
- 0
बैकुण्ठपुर के 17 और सोनहत के 21 ग्राम पंचायतों की आपत्तियों का हुआ निराकरण
कोरिया 26 सितम्बर (आरएनएस )। कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कोरिया जिले की दोनों जनपद पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण के अंतर्गत निकासी बैठकें संपन्न हुईं। इन बैठकों में सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा आडिट के दौरान ग्राम पंचायतों में दर्ज की गई आपत्तियों पर कार्य एजेंसियों ने दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए। सभी पक्षों को सुनने के बाद निर्णय पारित कर आपत्तियों का निराकरण किया गया।जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर 17 ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के दौरान कराए गए मनरेगा कार्यों की सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट पर निकासी बैठक आयोजित की गई। जनपद पंचायत सोनहत के 21 ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत कराए गए कार्यों पर सामाजिक अंकेक्षण की निकासी बैठक संपन्न हुई।अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में आयोजित इन बैठकों में ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, कार्य एजेंसी के मैदानी अमले, कार्यक्रम अधिकारी तथा सामाजिक अंकेक्षण दल के अधिकारी व सदस्य शामिल हुए।मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया किमनरेगा के विहित प्रावधानों के तहत कलेक्टर कोरिया के निर्देशानुसार बैकुण्ठपुर में एसडीएम श्री उमेश पटेल और सोनहत में एसडीएम श्री राकेश साहू ने सुनवाई कर आपत्तियों पर यथोचित निर्णय लिए हैं। ये निर्णय सभी एजेंसियों के लिए बाध्यकारी होंगे।विदित हो कि महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सामाजिक अंकेक्षण नियम 2015 के प्रावधानों के तहत कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम द्वारा आपत्तियों पर सुनवाई कर निकासी बैठक आयोजित की जाती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...