(जगदलपुर)बस्तर ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा में लहराया परचम,

  • 24-Sep-25 02:05 AM


ओवरऑल चैंपियन का जीता खिताब
0 288 अंक अर्जित कर हासिल किया गौरव।
केशव सल्होत्रा
जगदलपुर।  24 सितबंर  (आरएनएस) राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बस्तर जिले के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेल विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 288 अंकों के साथ यह गौरव हासिल किया। रग्बी 19 वर्ष बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बस्तर के राजेश रहे। रग्बी 19 वर्ष बालिका वर्ग में बिलासपुर की सावित्री रही। हैंड बॉल 14 वर्ष बालक वर्ग ने बस्तर के कपिल और हैंड बॉल 14 वर्ष बालिका वर्ग में बस्तर की मानो रही। एथलेटिक्स 14 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग के रोशन और बस्तर के रोशन हपका संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। एथलेटिक्स 14वर्ष बालिक वर्ग में बस्तर की सुनीता नेताम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। एथलेटिक्स 17वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर के देवलाल और बालिका वर्ग में बस्तर की सुशीला कुहराम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। एथलेटिक्स 19वर्ष बालक वर्ग में बिलासपुर के आदित्य वर्मा और बालिका वर्ग में भी बिलासपुर की तानिया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही। सभी विजेता खिलाडिय़ों को जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य, पार्षद श्रीमती पूनम सिन्हा, शिक्षा विभाग के जेडी राकेश पाण्डेय, डीईओ बलिराम बघेल द्वारा पुरस्कृत किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment