
(जगदलपुर)विधुत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम का हुआ गठन
- 23-Sep-25 12:54 PM
- 0
- 0
*प्रदेशअध्यक्ष ने कहा जनता की बढ़ेगी सुविधा*
केशव सल्होत्रा
जगदलपुर । , 23 सितबंर (आरएनएस )। (आरएनएस) छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न स्थानों रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण,दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, अंबिकापुर एवं रायगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अन्तर्गत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम एवं भिलाई इस्पात संयंत्र की टाउनशिप हेतु उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम एवं भिलाई तथा जिंदल स्टील लिमिटेड की टाउनशिप हेतु उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम रायगढ़ का गठन किया गया। इस तरह छत्तीसगढ़ प्रदेश में 10 नये विधुत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम बनाये गये है। 10 नये विधुत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम बनाये जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि नये विधुत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के गठन से प्रदेश के जनता को समस्याओं के निराकरण में सुविधा होगी। इसका गठन करने का उद्देश्य उपभोक्ताओं की विधुत से संबंधित शिकायतों का निराकरण जल्द से जल्द हो । पूर्व में छत्तीसगढ़ राज्य में विधुत वितरण कंपनी के 3 विधुत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम रायपुर, बिलासपुर एवं जगदलपुर एवं भिलाई इस्पात संयंत्र की टाउनशिप हेतु जिंदल स्टील लिमिटेड की टाउनशिप हेतु क्रमश: भिलाई एवं रायगढ़ ने विधुत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम कार्यरत था । जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के दूरदराज क्षेत्रों के विधुत उपभोक्ता विधुत संबंधित शिकायतों हेतु बहुत दूर आना जाना पड़ता था। और कई उपभोक्ता तो विधुत संबंधित शिकायत भी नहीं कर पाते थे । उक्त परिस्थितियों को देखते हुए भारत सरकार की मंशा के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में 10 विधुत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम का गठन किया गया है। जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता ज्यादा से ज्यादा विधुत उपभोक्ता अपनी विधुत उपभोक्ता विधुत संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...